इजरायल ने हमास को फिर बनाया निशाना, पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दाविल की मौत; पत्नी की भी गई जान

    इजरायल के तीव्र हवाई हमले में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हमास के वरिष्ठ नेता सलाह अल-बर्दाविल की मौत हो गई है.

    Israel again targeted Hamas political leader Salah al-Bardawil died
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    इजरायल के तीव्र हवाई हमले में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हमास के वरिष्ठ नेता सलाह अल-बर्दाविल की मौत हो गई है. हमास और फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार, यह हमला रविवार सुबह हुआ, जिसमें बर्दाविल की पत्नी भी मारी गई. बर्दाविल हमास के राजनीतिक कार्यालय का सदस्य था और गाजा में हमास का शासन था. इजरायल ने मंगलवार को गाजा में हमले फिर से शुरू कर दिए, जिसके बाद 19 जनवरी से चल रहे युद्धविराम का समापन हो गया.

    हमास के कई बड़े नेता मारे गए

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को सैन्य और शासन करने वाली ताकत के रूप में नष्ट करना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हमास को मजबूर करना है ताकि वह शेष बंधकों को छोड़ दे.

    ताजा हमलों में हमास के कई बड़े नेता मारे गए हैं. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. मंगलवार को इजरायली हमले में हमास के गाजा के प्रमुख एसाम अदलीस और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख अबू वत्फा की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई अन्य अधिकारी भी मारे गए थे.

    मिलिट्री खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को भी मार डाला

    शुक्रवार को इजरायली सेना ने बताया कि उसने हमास के मिलिट्री खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को भी मार डाला. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक बयान में कहा कि ओसामा तबाश हमास की सैन्य खुफिया यूनिट और टारगेटिंग यूनिट के प्रमुख थे, और इजरायल के खिलाफ कई हमलों की रणनीति बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

    सलाह अल-बर्दाविल हमास का एक वरिष्ठ सदस्य था. उसका जन्म 1959 में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हुआ था. उसे 2021 में हमास के पोलित ब्यूरो के लिए चुना गया था. इसके अलावा, वह गाजा में हमास के क्षेत्रीय पोलित ब्यूरो का भी हिस्सा था. इससे पहले वह हमास के प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके थे. 2006 में बर्दाविल ने फिलिस्तीनी विधान परिषद (PLC) में एक सीट जीती थी. 1993 में इजरायल ने उसे गिरफ्तार किया था.

    ये भी पढ़ेंः मेरठ हत्याकांडः लड़की ने पैसों के लिए की थी शादी... कैसे हुई थी सौरभ और मुस्कान की पहली मुलाकात?