आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हमारी वित्तीय पहचान का एक मजबूत स्तंभ बन चुका है. बैंक में खाता खोलना हो, सब्सिडी लेनी हो, या मोबाइल नंबर से लेकर सरकारी योजना तक हर जगह आधार नंबर अनिवार्य है. लेकिन जिस तरह इसकी उपयोगिता बढ़ी है, उसी तरह फ्रॉड और दुरुपयोग के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं. आजकल ठग आपके आधार का इस्तेमाल करके आपके नाम पर लोन उठा सकते हैं और जब आपको इसकी भनक लगती है, तब तक आप कर्जदार बन चुके होते हैं, जिसकी आपसे कोई गलती नहीं. अगर आपको भी संदेह है कि आपके नाम पर कोई फर्जी लोन तो नहीं चल रहा, तो घबराएं नहीं. आप घर बैठे यह सब पता लगा सकते हैं.
लोन चेक करने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन एक्टिव है या नहीं, तो इसका सबसे आसान और सुरक्षित तरीका क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना है.
भारत में चार प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां हैं:
इनकी वेबसाइट पर जाकर आप अपनी रिपोर्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, ईमेल/मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां भरनी होंगी. वेरिफिकेशन के बाद आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री सामने आ जाएगी, जिसमें आपके नाम पर एक्टिव सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होगी. अगर इस रिपोर्ट में आपको कोई ऐसा लोन दिखे, जिसे आपने कभी लिया ही नहीं—तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. हो सकता है कोई साइबर ठग आपके नाम पर लोन लेकर बैठा हो.
आधार नंबर से भी कर सकते हैं स्टेटस चेक
कुछ बैंक और NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) अपने प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को आधार से जुड़े लोन स्टेटस की जानकारी देती हैं. इसके लिए अपने बैंक या एनबीएफसी की वेबसाइट या ऐप पर जाएं. लॉगिन करें और “Loan Status” या “Loan Account” ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करें. आपके सामने आपके आधार से जुड़े किसी भी लोन की जानकारी आ जाएगी. यदि आपकी बैंक यह सुविधा नहीं देती, तो आप सीधे CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.
फर्जी लोन दिखे तो क्या करें?
अगर आपको अपनी रिपोर्ट में ऐसा कोई लोन दिखता है जो आपने नहीं लिया है, तो इसे हल्के में न लें. यह फाइनेंशियल फ्रॉड हो सकता है, जिसका असर आपकी क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ सकता है. ऐसे में संबंधित क्रेडिट ब्यूरो को ईमेल करें और डिस्प्यूट रेज़ करें. जिस बैंक या संस्था से फर्जी लोन दिख रहा है, उनसे संपर्क करें. RBI के पोर्टल (https://sachet.rbi.org.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करें. नजदीकी साइबर क्राइम थाने में एफआईआर या शिकायत दर्ज कराएं. जल्द से जल्द एक्शन लेने पर आप न सिर्फ खुद को नुकसान से बचा पाएंगे, बल्कि अपराधी को पकड़वाने में भी मदद कर सकते हैं.
कुछ जरूरी सावधानियां, जो हमेशा याद रखें
आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी को देते समय उस पर काम का उद्देश्य और तारीख लिखें. पब्लिक साइबर कैफे या अनसिक्योर नेटवर्क पर कभी भी आधार नंबर का इस्तेमाल न करें. अनजानी वेबसाइट्स या ऐप्स पर अपना आधार नंबर, OTP या बैंक जानकारी शेयर न करें. समय-समय पर क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें, चाहे आपको शक हो या न हो. UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप अपना आधार लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं, जिससे अनधिकृत उपयोग रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: 'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण