ईरान ने कर ली इजराइल को तबाह करने की तैयारी, पिटारे से निकाली ये सबसे खतरनाक मिसाइल

    Iran and Israel War: इजराइल के खिलाफ जंग में ईरान ने बुधवार को अपने पिटारे से फतेह मिसाइल निकाली. इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने घोषणा की है कि ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III में फतेह हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया.

    Iran and Israel War Iran will fire fateh missile against isreael
    ईरान ने कर ली इजराइल को तबाह करने की तैयारी

    Iran and Israel War: इजराइल के खिलाफ जंग में ईरान ने बुधवार को अपने पिटारे से फतेह मिसाइल निकाली. इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने घोषणा की है कि ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III में फतेह हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. आईआरजीसी ने कहा कि मिसाइल ने इजराइल एयर डिफेंस को सफलतापूर्वक भेद दिया और उसके समर्थकों को संदेश दिया.

    IRGC ने ऑपरेशन को टर्निंग प्वाइंट बताते हुए कहा कि फतेह मिसाइल की तैनाती ने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम के अंत की शुरुआत कर दी है. IRGC ने आगे कहा कि शक्तिशाली और अत्यधिक गतिशील फतेह मिसाइलों ने इजराइल के ठिकानों को हिला दिया, जिससे तेल अवीव के सहयोगियों को ईरान की ताकत का स्पष्ट संदेश गया.

    बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि मिसाइल हमले से यह साबित हो गया है कि ईरान अब कब्जे वाले क्षेत्रों के आसमान पर पूर्ण प्रभुत्व रखता है और इजराइल के लोग ईरान के सटीक हमलों के सामने पूरी तरह से असहाय हैं.

    मिसाइल के बारे में जानिए

    फतेह का अर्थ है खोलने वाला (The Opener) है. ये वो मिसाइल है जिसकी सीमा 1400 किमी है. इसे जून 2023 में ईरान की सेना में शामिल किया गया था.IRGC के पूर्व एयरोस्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह ने 2023 में इसके अनावरण समारोह में मिसाइल को एक बड़ी छलांग बताया था. ईरान से पहले सिर्फ तीन देशों ने ऑपरेशनल हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने की तकनीक में महारत हासिल की थी.

    इसमें रूस, चीन और भारत शामिल है. उनके मॉडल लॉन्च प्लैटफ़ॉर्म, रेंज, पेलोड और हाइपरसोनिक तकनीक में अलग-अलग हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ईरान ने 1 अक्टूबर, 2024 को भी इजराइल पर हमले में इस मिसाइल का इस्तेमाल किया था. ये हाइपरसॉनिक मिडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका वजन 350 किलोग्राम से 450 किलोग्राम के बीच है. 12 मीटर लंबी मिसाइल 200 किलोग्राम विस्फोटक तक ले जा सकती है.

    ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण करे ईरान’

    इजराइल और ईरान के बीच जंग तेज होती जा रही है. इजराइल ने दावा किया कि उसने ईरान के एक शीर्ष जनरल को मार गिराया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के नागरिकों को शहर खाली करने की चेतावनी दी और ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग की. ट्रंप ने कहा, मैं युद्ध विराम की उम्मीद नहीं कर रहा हूं. हम युद्ध विराम से बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि अमेरिका संघर्ष का वास्तविक अंत देखना चाहता है जिसमें ईरान का ‘पूरी तरह से आत्मसमर्पण’ शामिल हो सकता है. उन्होंने आगे कहा, मैं बातचीत करने के मूड में नहीं हूं. इस बीच, इजराइल ने ईरान के एक और शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल अली शादमानी को मार गिराने का दावा किया है. इससे पहले भी एक वरिष्ठ जनरल, ग़ुलाम अली राशिद, इजराइली हमले में मारे जा चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: क्या है 'इस्लामिक बम' जिसे गिराने की धमकी दे रहा ईरान, क्या नेतन्याहू करेंगे परमाणु हमला?