IPL 2025: विक्रम राठौर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच बने, भारत को जीता चुके हैं T-20 वर्ल्ड कप

    पूर्व भारतीय कोच विक्रम राठौर एक बार फिर राहुल द्रविड़ के साथ जुड़ेंगे, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ का नवीनतम सदस्य नियुक्त किया है.

    IPL 2025 Vikram Rathore becomes the batting coach of Rajasthan Royals has won the T-20 World Cup for India
    IPL 2025: विक्रम राठौर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच बने, भारत को जीता चुके हैं T-20 वर्ल्ड कप/Photo- X

    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कोच विक्रम राठौर एक बार फिर राहुल द्रविड़ के साथ जुड़ेंगे, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ का नवीनतम सदस्य नियुक्त किया है.

    रॉयल्स ने शुक्रवार को राठौर को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया. द्रविड़ इस महीने की शुरुआत में फ्रैंचाइज़ से जुड़े थे. दोनों ने पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के साथ मिलकर काम किया था और 2024 टी20 विश्व कप जीता था.

    इससे पहले राठौर पंजाब किंग्स के कोच रह चुके हैं

    यह कैश-रिच लीग में राठौर का दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वे पंजाब किंग्स के कोच रह चुके हैं. भारत के लिए खेलने से पहले राठौर राष्ट्रीय चयनकर्ता थे और वे घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के कोच भी रहे हैं.

    राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी बयान में द्रविड़ ने कहा, "कई वर्षों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत स्वभाव और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है."

    राजस्थान रॉयल्स में एक विश्व स्तरीय टीम बनाना है

    उन्होंने कहा, "हमने साथ मिलकर मजबूत तालमेल बनाया है, भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं और मैं उनके साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं. युवा प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने की उनकी क्षमता अमूल्य होगी, क्योंकि हमारा लक्ष्य अपनी टीम को और मजबूत करना और राजस्थान रॉयल्स में एक विश्व स्तरीय टीम बनाना है."

    कुल मिलाकर, राठौर ने 2019 से 2023 तक भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया और उभरते भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राठौर अपने साथ व्यापक अनुभव लेकर आएंगे, उन्होंने कोचिंग की भूमिका में आने से पहले भारत के लिए छह टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेले हैं.

    अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को उनके विकास के महत्वपूर्ण चरणों में मार्गदर्शन दिया.

    राठौर को न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच बनाया था

    राठौर को इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया गया था.

    राठौर ने अपनी नई भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. राहुल के साथ और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ फिर से काम करने का अवसर रोमांचक है. मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं."

    ये भी पढ़ें- कांग्रेस विदेशी धरती पर भारत का अपमान करती है, इन्हें गणेश पूजा से भी दिक्कत है, वर्धा में बोले पीएम मोदी

    भारत