कांग्रेस विदेशी धरती पर भारत का अपमान करती है, इन्हें गणेश पूजा से भी दिक्कत है, वर्धा में बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर अपने नेताओं की विदेश यात्राओं के दौरान टिप्पणियों से राष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण के लिए उन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया.

    Congress insults India on foreign soil they even have a problem with Ganesh Puja PM Modi said in Wardha
    कांग्रेस विदेशी धरती पर भारत का अपमान करती है, इन्हें गणेश पूजा से भी दिक्कत है, वर्धा में बोले पीएम मोदी/Photo-

    वर्धा (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर अपने नेताओं की विदेश यात्राओं के दौरान टिप्पणियों से राष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण के लिए उन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया.

    आज की कांग्रेस में देशभक्ति की भावना मर चुकी है

    महाराष्ट्र के वर्धा में राष्ट्रीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज की कांग्रेस में देशभक्ति की भावना मर चुकी है. आज की कांग्रेस में नफरत का भूत घुस चुका है. विदेशी धरती पर कांग्रेस के लोगों की भाषा देखिए, उनका देश विरोधी एजेंडा, समाज को तोड़ने की बात करना, देश की संस्कृति का अपमान करना. ये वो कांग्रेस है जिसे 'टुकड़े टुकड़े गैंग' और 'अर्बन नक्सल' के लोग चला रहे हैं. इन्हें गणेश पूजा से भी दिक्कत है. हमने देखा कि कैसे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गणेश की मूर्ति को पुलिस वैन में रखा."

    पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का मतलब झूठ, धोखा और बेईमानी है. उन्होंने तेलंगाना में किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन अब किसान अपने कर्ज माफ कराने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. आज वही पुरानी कांग्रेस नहीं है. आज अगर देश में सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कोई है, तो वह पार्टी कांग्रेस पार्टी है. अगर देश में कोई सबसे भ्रष्ट परिवार है, तो वह कांग्रेस का शाही परिवार है."

    कांग्रेस जानबूझकर कमजोर समूहों को आगे नहीं बढ़ने देती

    प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जानबूझकर कमजोर समूहों को आगे नहीं बढ़ने देने का आरोप लगाया और कहा कि एनडीए सरकार ने इस पिछड़ा विरोधी सोच को खत्म कर दिया है.

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जानबूझकर एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया. हमने सरकारी व्यवस्था से कांग्रेस की इस दलित और पिछड़ा विरोधी सोच को खत्म कर दिया है. पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय विश्वकर्मा योजना का लाभ उठा रहे हैं. यदि पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा बंधुओं का ध्यान रखा होता तो इस समाज की कितनी बड़ी सेवा हुई होती."

    किसानों के नाम पर राजनीति की और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे

    प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी सरकार पर भी निशाना साधा और उन पर कपास किसानों को 'दुख' में धकेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में दशकों तक कांग्रेस और बाद में महा विकास अघाड़ी सरकार ने कपास को महाराष्ट्र के किसानों की ताकत बनाने के बजाय उन्हें बदहाली में धकेला, किसानों के नाम पर राजनीति की और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. 2014 में जब देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनी तो अमरावती में टेक्सटाइल पार्क का काम शुरू हुआ."

    उन्होंने अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स रीजन एंड अपैरल पार्क पर भी प्रकाश डाला और कहा, "आज अमरावती में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला भी रखी गई है. आज का भारत अपने कपड़ा उद्योग को वैश्विक बाजार में शीर्ष पर ले जाने के लिए काम कर रहा है. देश का लक्ष्य भारत के कपड़ा क्षेत्र के हजारों साल पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना है."

    उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी और इस योजना को भारत के हजारों वर्ष पुराने कौशल का उपयोग भारत के विकास के लिए करने का रोडमैप बताया.

    देशभर के सभी लाभार्थियों को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई

    उन्होंने कहा, "इसी दिन 1932 में महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान शुरू किया था. विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरा होने का यह उत्सव विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा. मैं विश्वकर्मा योजना से जुड़े सभी लोगों, देशभर के सभी लाभार्थियों को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं."

    उन्होंने कहा, "विश्वकर्मा योजना सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है. विश्वकर्मा योजना की मूल भावना है- सम्मान, सामर्थ्य और समृद्धि! यानि पारंपरिक हुनर ​​का सम्मान, कारीगरों का सशक्तिकरण और विश्वकर्मा भाइयों के जीवन में समृद्धि! यानि पारंपरिक हुनर ​​का सम्मान, कारीगरों का सशक्तिकरण और विश्वकर्मा भाइयों के जीवन में समृद्धि! यही हमारा लक्ष्य है."

    पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा

    इस अवसर पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा.

    सीएम शिंदे ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में 140 करोड़ लोगों का देश को महाशक्ति बनाने का सपना पूरा होगा. आने वाले वर्षों में हमारी भारत सरकार दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में भारत की स्थिति को और मजबूत करेगी, इसका हमें पूरा विश्वास है. मोदी साहब ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की सदी है, हम भी यही कहते हैं क्योंकि देश के कप्तान नरेंद्र मोदी हैं."

    ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 'पीएम मित्र पार्क' की आधारशिला रखी, कपड़ा उद्योग के लिए मंजूरी

    भारत