IPL-2025 ने व्युअरशिप मे रचा इतिहास, रिकॉर्ड 840 बिलियन मिनट रहा वॉचटाइम, जियोस्टार ने जारी किए आंकड़े

    IPL 2025 को टेलीविजन और डिजिटल दोनों माध्यमों पर 840 बिलियन मिनट देखा गया, जो इसे अब तक का सबसे अधिक देखा गया क्रिकेट टूर्नामेंट बनाता है.

    IPL-2025 viewership records with 840 billion minutes of watch time
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां संस्करण न केवल मैदान पर रोमांच लेकर आया, बल्कि व्यूअरशिप के मामले में भी इसने वैश्विक स्तर पर इतिहास रच दिया. IPL 2025 को टेलीविजन और डिजिटल दोनों माध्यमों पर 840 बिलियन मिनट देखा गया, जो इसे अब तक का सबसे अधिक देखा गया क्रिकेट टूर्नामेंट बनाता है.

    इस सीजन का क्लाइमेक्स रहा 3 जून को अहमदाबाद में खेला गया फाइनल, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. यह मुकाबला अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया T20 मैच बन गया है, जिसने व्यूअरशिप के पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए.

    जियोस्टार के आंकड़ों ने बनाए नए कीर्तिमान

    IPL के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर JioStar द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक:

    कुल वॉचटाइम: 840 बिलियन मिनट

    फाइनल मैच वॉचटाइम: 31.7 बिलियन मिनट (सभी प्लेटफॉर्म मिलाकर)

    टीवी दर्शक: 169 मिलियन

    डिजिटल व्यूज़: 892 मिलियन वीडियो व्यू

    पीक डिजिटल ऑडियंस: 55 मिलियन से ज्यादा लाइव दर्शक

    JioStar स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के CEO संजोग गुप्ता ने इसे "भारतीय फैंस के जुनून और हमारी टेक्नोलॉजी के मेल" का परिणाम बताया.

    डिजिटल और टीवी दोनों में रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ

    IPL 2025 ने भारत में डिजिटल व्यूअरशिप को एक नई ऊंचाई दी:

    • डिजिटल व्यूअरशिप में 29% की बढ़ोतरी, जहां JioHotstar ने 23.1 बिलियन व्यूज़ और 384.6 बिलियन मिनट का वॉचटाइम दर्ज किया.
    • कनेक्टेड टीवी (CTV) व्यूअरशिप में 49% की वृद्धि, जो दर्शाता है कि क्रिकेट देखने का अनुभव अब बड़े स्क्रीन पर शिफ्ट हो रहा है.
    • Star Sports ने अकेले 456 बिलियन मिनट वॉचटाइम दर्ज किया, जो पारंपरिक टीवी व्यूअरशिप के लिए एक नया मील का पत्थर है.

    राजनीतिक तनाव के बावजूद IPL की पकड़

    हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था, लेकिन इससे दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

    स्थगन के बाद जब लीग दोबारा शुरू हुई, तब पहले वीकएंड में ही 49.5 बिलियन मिनट का व्यूअरशिप टाइम दर्ज हुआ, जो कि किसी भी IPL सीजन के शुरुआती सप्ताहांत के लिए अब तक का सबसे ज्यादा है.

    RCB का खिताब बना आकर्षण का केंद्र

    RCB की ऐतिहासिक जीत और विराट कोहली व फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारों की शानदार परफॉर्मेंस ने IPL 2025 को यादगार बना दिया. पंजाब किंग्स, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, फाइनल में सिर्फ 6 रन से चूक गई. इस क्लोज मुकाबले ने फैंस को आखिरी गेंद तक बांधे रखा, जो इसकी व्यूअरशिप सफलता की बड़ी वजह रही.

    IPL 2025: एक वैश्विक इवेंट

    क्रिकेट अब केवल खेल नहीं रहा; यह टेक्नोलॉजी, ब्रॉडकास्ट इनोवेशन और फैन इंगेजमेंट का मिश्रण बन चुका है. IPL 2025 इसका सबसे बड़ा प्रमाण है.

    • लाइव स्ट्रीमिंग में 4K अनुभव
    • मल्टी-कैम व्यू
    • लाइव स्टैट्स और इंटरएक्टिव स्कोरबोर्ड
    • रियल-टाइम पोल्स और फैन-कॉमेंट्री

    इस सीजन ने डिजिटल एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी बेंचमार्क सेट कर दिए हैं.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की सत्ता में सेना का हस्तक्षेप, चीन का बढ़ता परमाणु जखीरा... भारत के हर तरफ बढ़ रहा खतरा