IPL 2024: आज बेंगलुरू के सामने होगी गुजरात, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

    IPL 2024: आज गुजरात और बेंगुलुरु की टीम के बीच शानदार मैच खेला जाना है. मैच की शुरुआत होने से पहले आइए जान लेते हैं कि आखिर पिच का हाल कैसा है.

    IPL 2024: आज बेंगलुरू के सामने होगी गुजरात, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन
    IPL 2024 rcb vs gt

    नई दिल्लीः आईपीएल में 4 मई यानी शनिवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइंटस से होगा. यह मैच बेंगलुरू के होमग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करे तो कुछ खास नहीं रहा है. बेंगलुरु जहां 10 में से 3 मैच जीतकर 6 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है वहीं गुजरात 10 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंको के साथ अंक तालिका पर आठवें नंबर है.

    दोनों टीमों का विश्लेषण          
      
    बेंगलुरु की टीम अधिक मौकों पर बल्लेबाजों पर निर्भर रही है. टीम की तरफ से कप्तान फॉफ डूप्लेसी, विराट कोहली बल्लेबाजी का दारोमदार संभालते है. वहीं टीम की गेंदबाजी में कोई दम नही दिखता। मोहम्मद सिराद को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अभी तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाया है. कमोबेस यही हाल गुजरात का भी है. गुजरात की बल्लेबाजी में दम दो दिखता है लेकिन गेंदबाजों ने कोई खासा प्रदर्शन नहीं किया है.            

    बेंगलुरु का पिच            

    बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है क्योंकि यहां के पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. बल्लेबाज इस ग्राउंड पर खूब रन बनाते हैं. साथ ही इस ग्राउंड का छोटा बाउंड्री लाइन बल्लेबाजों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन   

    रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू          

    कप्तान फॉफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटिदार, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, सुयास प्रभुदेसाई, लॉकी फर्गयूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और आकाशदीप         

    गुजरात टाइटंस    

    ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल ( कप्तान ), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, राशिद खान, उमेश यादव और नूर अहमद

    यह भी पढ़े: IPL 2024: MI के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में 24 रन से जीता KKR, वेंकटेश के 70 रन के बाद स्टार्क को 5 सफलता

    भारत