Instagram ने लॉन्च किया Close Friend On Live फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    Close Friend On Live: इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर रोलाउट किया है. इसे आप सभी Close Friend On Live के नाम से जान सकते हैं. आज हम आपको इसी फीचर से संबंधित जानकारी देने आए हैं कि आखिर इसे इस्तेमाल कैसे किया जाना है.

    Instagram ने लॉन्च किया Close Friend On Live फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
    Instagram ने लॉन्च किया Close Friend On Live फीचर- Photo: Social Media

    Instagram New Feature

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को सबसे अधिक पसंद किया जाता है. इसी कारण इसका नाम भी मोस्ट पॉपुलर वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में आता है. इस ऐप को बेहतर करने के लिए मेटा समय-समय पर नए बदलाव करती रहती है. यह बदलाव यूजर्स को काफी पसंद भी आते हैं. अब जल्द ही कंपनी नया बदलाव करने जा रही है. जिसे आप सभी ‘लाइव फीचर’ के नाम से जान सकते हैं. आइए कैसे काम करेगा यह फीचर इसके बारे में जानते हैं.

    Live Feature में हुआ बदलाव

    आपको बता दें कि अगर आप एक इंफ्लूएंसर है तो यह फीचर आपके काफी काम आने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी अपने फॉलोवर्स से बातचीत के लिए आपको लाइव का इस्तेमाल करना ही पड़ता होगा. लेकिन इसमे कंपनी ने एक अलग फीचर दिया है. जिसे आप सभी क्लोज फ्रैंड्स ऑन लाइव( Close Friend On Live)  के नाम से जान पाएंगे. अब नाम अगर अलग है तो लाइव फीचर के बारे में क्यों बाताया जा रहा है? अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो बता दें कि इसका सीधा संबंध लाइव फीचर से ही है. यह लाइव फीचर का ही पार्ट होने वाला है. आप इसे एक अलग सेक्शन के रूप में जान सकते हैं.

    कैसे काम करेगा क्लोज फ्रैंड फीचर

    इस फीचर की मदद से आप अपने कुछ खास लोगों के साथ लाइव कर पाएंगे. क्लोज फ्रेंड ऑन लाइव के नाम से ही समझ आता है कि कंपनी ने पर्सनल स्पेस भी दी है. जिसमें आप अपने बाकी फॉलोवर्स को छोड़ उन क्लॉज फ्रेंड्स के साथ लाइव चिट-चैट कर सकते हैं जिसे आपने इस लिस्टम  शामिल किया होगा.

    इतने लोंगो को मिलेगी इजाजत

    अब चूंकी यह फीचर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप केवल अपने क्लोज फ्रेंड के सात लाइव चैट कर पाएंगे तो बता दें कि कंपनी ने इसमें लिमीट भी सेट की है. जिसके कारण आप केवल 3 ही दोस्तों को लिस्ट में शामिल कर पाएंगे. और उन्हीं तीन दोस्तों के साथ बात करने का लुत्फ भी उठा पाएंगे. लेकिन घबराने वाली बात नहीं है क्योंकी कंपनी आने वाले समय में इसमें भी बदलाव कर सकती है. ऐसे में संभव है कि दोस्तों की लिस्ट को बढ़ाने के बारे में भी सोचा जाए.

    पहले भी किया होगा इसे इस्तेमाल

    आपने इस फीचर को इससे पहले भी स्टोरीज डालते समय इस्तेमाल किया था. साल 2016 में इस फीचर को ऐड किया गया था. जहां यूजर्स इस लिस्ट में अपने करीबी दोस्तों को ऐड करते हुए उनके साथ स्टोरी शेयर कर सकते हैं.

    यह भी पढ़े: बदल जाएगा आपका एक्सपीरिएंस जब होगा Whatsapp के HD क्वालिटी फीचर में बदलाव

    भारत