बदल जाएगा आपका एक्सपीरिएंस जब होगा Whatsapp के HD क्वालिटी फीचर में बदलाव

    अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए फीचर जोड़ती रहती है. इसी क्रम में कंपनी ने नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर ली है. यह फीचर आपके एक्सपीरिएंस में इजाफा करने वाला है.

    बदल जाएगा आपका एक्सपीरिएंस जब होगा Whatsapp के HD क्वालिटी फीचर में बदलाव
    बदल जाएगा आपका एक्सपीरिएंस जब होगा Whatsapp के HD क्वालिटी फीचर में बदलाव- Photo: Social Media

    Whatsapp Feature: 

    अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए फीचर जोड़ती रहती है. इसी क्रम में कंपनी ने नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर ली है. यह फीचर आपके एक्सपीरिएंस में इजाफा करने वाला है. आपको बता दें कि हाई डेफिनेशन में फोटो या फिर वीडियो भेजने वाले यूजर्स के लिए यह कमाल का फीचर साबित होने वाला है.

    आप खुद कर पाएंगे डिसाइड

    अब तक इस फीचर का इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा किया जा रहा है. लेकिन इसमें कुछ बदलाव कंपनी ने पेश किए है. उदहारण के तौर पर अगर बताया जाए तो इस समय फोटो या फिर वीडियो भेजने से पहले HD क्वालिटी ऑप्शन सिलेक्ट करना पड़ता है. लेकिन इस फीचर के सामने आने के बाद यूजर्स की इस समस्या का हल मिलने वाला है.

    नहीं करना होगा सिलेक्ट

    इस फीचर के रोलाउट होने के बाद आपको यह नहीं सिलेक्ट करना होगा कि आप इस फोटो या फिर वीडियो को एचडी क्वालिटी में भेजना है या फिर नहीं अब आप अपने हिसाब से फोटो की क्वालिटी को डिसाइड कर पाएंगे. इसका मतलब यह है कि आप अपने हिसाब से यह तय कर पाएंगे कि आपको हर बार फोटो और वीडियो की क्वालिटी एचडी में ही चाहिए

    सेटिंग में करे इसे ऑन

    आपको इउस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग्स में जाना होगा. यहां आपको क्वालिटी मतलब फोटो के पिक्सल साइज के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. एक बार क्वालिटी को सिलेक्ट करने के बाद आपको बार-बार एचडी वाले ऑप्शन को सिलेक्ट नहीं करना पड़ेगा. वहीं आपको बता दें कि यह फीचर काफी समय से मौजूद है. इसमें यूजर्स वीडियो और फोटो को 480 पिक्सल से 720 पिक्सल में भेज पाएंगे. इसके साथ ही वॉट्सऐप से 64MB के वीडियो को शेयर किया जा सकेगा. हालांकि पिक्सल साइज वाला ऑप्शन अभी आना बाकी है.

    यह भी पढ़े: Google ने भारत में Gemini Chatbot सेवा शुरू की, 9 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

    भारत