Nokia Lumia 1020 Relaunching: नोकिया कंपनी ने अपने समय में काफी शानदार परफॉमेंस के साथ मार्केट में बड़ा नाम हासिल किया था. HMD की साझेदारी में फीचर से लेकर स्मार्टफोन तक कंपनी ने मार्केट में पेश किए हैं. इसी कड़ी में आपको Nokia Lumia 1020 याद होगा? कैसा होगा अगर यह फोन एक बार फिर मार्केट में वापसी कर ले. दरअसल इस फोन को लेकर ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसे मार्केट मे इसी डिजाइन से प्रेरित एख नए फोन को मार्केट में पेश करने वाली है.
कब होगा लॉन्च
कंपनी ने कीमत या फिर खूबियों से संबंधित जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की है. लेकिन डिजाइन से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार HMD एक ऐसे डिवाइस पर काम कर रही है. जो 2013 में लॉन्च हुए नोकिया फ्लैगशिप लूमिया से इंस्पायर्ड होगा. ऐसे में कब तक यह तैयार होकर लॉन्च होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
दिखाई दी झलक
बता दें कि इस अपकमिंग फोनके कई रेंडर डिजाइन सामने आए हैं. इस डिवाइस की झलक देखने के बाद यह बिल्कुल ही लूमिया जैसा बिल्ड दिखाई दे रहा है. बैक पैनल की बात की जाए तो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. ऐसा कैमरा मॉड्यूल एक बार Lumia 1020 में देखने को मिला था. संभव है कि इस फोन में पांच स्लॉट्स कैमरा लेंस और सेंसर्स के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है. इतना ही नहीं अब तक मार्केट में HMD ने कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इनमें इस समय क्रेस्च मैक्स की काफी चर्चा है.
बजट में लॉन्च किए हैं कई डिवाइस
आपको बता दें कि HMD कंपनी ने भारत में क्रेस्ट और क्रेस्ट मैक्स के साथ-साथ कई बजट स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है. इनको मार्केट में काफी अच्छा रिसपॉन्स भी मिल रहा है. हालांकि ऐसे ही और भी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी जुड़ी है. इन्हीं लाइनअप में लूमिया सीरीज के डिजाइन से इंस्पॉयर्ड फोन शामिल है.
यह भी पढ़े: हो गया कंफर्म इस तारीख को लॉन्च होगा Realme Narzo Turbo 5G स्मार्टफोन