नई दिल्ली/ढाका: भारत का आगामी बांग्लादेश दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए इस दौरे को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी इसकी पुष्टि करते हुए सीरीज से संबंधित तैयारियों और मीडिया राइट्स की बिक्री प्रक्रिया पर अस्थायी विराम लगा दिया है.
सुरक्षा चिंताओं के चलते BCCI का फैसला
सूत्रों के अनुसार, BCCI ने यह निर्णय भारत सरकार की सलाह के बाद लिया है, जिसमें हाल के राजनीतिक व सामाजिक घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बांग्लादेश में भारतीय टीम की यात्रा को टालने का सुझाव दिया गया है. बांग्लादेश में हाल के महीनों में हिंसक प्रदर्शनों और अस्थिरता की खबरों ने सुरक्षा जोखिम को बढ़ाया है.
BCCI ने फिलहाल कोई नई तारीख नहीं दी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत ने अगस्त में प्रस्तावित दौरे से इनकार कर दिया है. साथ ही, BCCI ने इस समय कोई नई तारीख प्रस्तावित नहीं की है, हालांकि आने वाले सप्ताहों में इस विषय पर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. दोनों बोर्ड भविष्य में सीरीज को पुनर्निर्धारित करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं.
मीडिया राइट्स बिक्री की प्रक्रिया भी रोकी गई
BCB ने पहले 7 और 10 जुलाई को मीडिया राइट्स की टेक्निकल और फाइनेंशियल बिडिंग की योजना बनाई थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया भी रोक दी गई है. बोर्ड ने घोषणा की है कि वह पहले पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई में होने वाली सीरीज के लिए राइट्स बेचेगा और फिर अन्य सीरीज पर निर्णय लिया जाएगा.
इसके अलावा, BCB ने अपने मीडिया राइट्स की रणनीति में बदलाव करते हुए अब उन्हें क्षेत्रीय आधार पर बेचने की योजना बनाई है, जिसमें उपग्रह टीवी, डिजिटल और DTH सेवाओं के लिए अलग-अलग राइट्स होंगे.
बांग्लादेश की आंतरिक स्थिति का प्रभाव
अगस्त 2024 में बांग्लादेश में छात्र आंदोलनों के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए थे, जिनके कारण राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा चिंताओं में इज़ाफा हुआ. इन घटनाओं के चलते देश में कई जगहों पर कानून-व्यवस्था की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस पृष्ठभूमि में भारत सरकार द्वारा BCCI को सुझाव दिया गया कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, तब तक किसी भी द्विपक्षीय दौरे से बचा जाए.
ये भी पढ़ें- 'बॉर्डर एक थी और दुश्मन तीन...' उप सेना प्रमुख ने चीन-तुर्की के पाकिस्तान कनेक्शन की खोली पोल, देखें