पाकिस्तान की हलक में अटकी जान, गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में जमकर गरजे राफेल-जगुआर, देखें वीडियो

    पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ी हुई है. भारत की जवाबी कार्रवाई के डर पाकिस्तान के हुक्मरानों की जान हलक में अटकी हुई है. वहीं भारत अब अपनी आतंक के खिलाफ जोरी टॉलरेंस की नीति से आतंक के आका को पाकिस्तान को साफ संदेश देता दिख रहा है.

    Indian Air Force conducted war exercise at night on Ganga Expressway of Uttar Pradesh
    Image Source: Social Media

    पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ी हुई है. भारत की जवाबी कार्रवाई के डर पाकिस्तान के हुक्मरानों की जान हलक में अटकी हुई है. वहीं भारत अब अपनी आतंक के खिलाफ जोरी टॉलरेंस की नीति से आतंक के आका को पाकिस्तान को साफ संदेश देता दिख रहा है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना ने अपनी युद्धक तत्परता को और अधिक सशक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के शहजहांपुर स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर एक अभूतपूर्व इमरजेंसी लैंडिंग अभ्यास किया.

    इन लड़ाकू विमानों से हुआ अभ्यास

    यह अभ्यास रात के अंधेरे में किया गया, जिसमें राफेल, सुखोई, मिराज-2000, जगुआर और एएन-32 जैसे लड़ाकू और परिवहन विमानों ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में एक्सप्रेसवे पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग की क्षमता का परीक्षण करना था.

    इस अभ्यास के दौरान, गंगा एक्सप्रेसवे की 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर विमानों ने 'टच एंड गो' और पूर्ण लैंडिंग की. इससे यह सिद्ध होता है कि राष्ट्रीय राजमार्गों को युद्धकालीन परिस्थितियों में वैकल्पिक रनवे के रूप में उपयोग किया जा सकता है. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आवश्यक उपकरणों की तैनाती, हवाई पट्टी की सफाई और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की.

    गंगा एक्सप्रेसवे पर इस प्रकार के अभ्यास से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय वायुसेना किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह अभ्यास न केवल वायुसेना की तत्परता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहा है.

    ये भी पढ़ें: हाइवे पर राफेल,जगुआर और मिराज की दहाड़, पाकिस्तान तक महसूस की गई कंपन; थर्रा उठा मुनीर!