India Vs Pakistan Pahalgam Attack Update: भारत ने पाकिस्तान के लिए Air Space बंद किया

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है. सरकार ने पाकिस्तान के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले को आधिकारिक रूप से NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) के माध्यम से जारी किया गया है, जो 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड कोई भी विमान, चाहे वह सिविलियन हो या मिलिट्री, भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा. यह फैसला सीधे तौर पर पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद और हालिया हमले की प्रतिक्रिया के रूप में लिया गया है.