'पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है और खुद पीड़ित होने का नाटक करता है...' भारत ने WHO में पाक को लताड़ा

    वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर करारा जवाब दिया.

    India slammed Pakistan for terrorism in WHO
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    जिनेवा: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर करारा जवाब दिया. भारत की प्रतिनिधि अनुपमा सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बन चुका है और अब खुद को पीड़ित के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा है, जो दुनिया को गुमराह करने का नाटक है.

    पाकिस्तान पर भारत का बड़ा आरोप:

    अनुपमा सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई. इन हत्याओं को अंजाम देने वाले आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी."

    उन्होंने कहा कि इन आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को उनके परिवार के सामने गोली मारी, यह पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क की क्रूरता को दर्शाता है.

    ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

    भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए अनुपमा सिंह ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह लक्षित और सटीक थी, जिसमें सिर्फ आतंकी लॉन्च पैड और शिविरों को निशाना बनाया गया. 

    उन्होंने कहा, "भारत ने केवल आतंकी बुनियादों को खत्म किया, न कि किसी निर्दोष नागरिक को. पाकिस्तान जानबूझकर सिंधु जल समझौते और अन्य समझौतों को तोड़कर झूठा विमर्श फैलाता है."

    बलूचिस्तान हमले के आरोप पर भारत का जवाब

    रविवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक आत्मघाती हमले में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत और 35 बच्चे घायल हो गए. यह हमला सेना के एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किया गया. पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया.

    भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम इस तरह के किसी भी हिंसक हमले की निंदा करते हैं और जानमाल के नुकसान पर दुख जताते हैं. लेकिन पाकिस्तान का हर बार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर उंगली उठाना अब एक आदत बन चुकी है."

    उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद को जन्म देने और पालने वाला देश अगर खुद को शिकार बताने लगे, तो यह केवल प्रोपेगेंडा की पराकाष्ठा है.

    पाकिस्तान ने फिर बढ़ाया एयरस्पेस बैन

    भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय फ्लाइट्स के लिए अपने एयर स्पेस को बंद रखने का फैसला लिया है. पहले यह प्रतिबंध 23 मई तक के लिए था, जिसे अब एक और महीने तक बढ़ाया जा सकता है.

    सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान जल्द ही इस पर NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी करेगा. यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य तनाव चरम पर है.

    ये भी पढ़ें- दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट पर गिरी बिजली, विमान का अगला हिस्सा टूटा, की गई इमरजेंसी लैंडिंग