भारत सीता अम्मा मंदिर के अभिषेक के लिए श्रीलंका भेजेगा सरयू का पवित्र जल, UP सरकार से की है मांग

    Sarayu River holy water : अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार शर्मा ने कहा, "श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर बन रहा है. मंदिर के प्रतिनिधि ने सरयू का जल मांगा है.

    भारत सीता अम्मा मंदिर के अभिषेक के लिए श्रीलंका भेजेगा सरयू का पवित्र जल, UP सरकार से की है मांग
    अयोध्या में सरयू नदी का जल | Photo-ANI

    अयोध्या : भारत ने देवी सीता को समर्पित सीता अम्मा मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए पवित्र सरयू नदी का जल श्रीलंका भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    सीता अम्मा मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 19 मई को होगा.

    यह फैसला श्रीलंका के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को लिखे एक पत्र के बाद लिया गया है, जिसमें धार्मिक समारोहों और मंदिर में देवी सीता की मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए सरयू नदी के जल का अनुरोध किया गया था.

    यूपी सरकार के निर्देश के तहत पर्यटन विभाग को पवित्र जल भेजने की जिम्मेदारी दी गई है.

    यह भी पढे़ं : मोहन भागवत ने वायरल क्लिप को किया खारिज, कहा- RSS संविधान के तहत मिले आरक्षण का समर्थन करता है

    राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा- सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने वाला

    राम मंदिर ट्रस्ट ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की है. 

    अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार शर्मा ने कहा, "श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के प्रतिनिधि ने यूपी सरकार से सरयू नदी का जल मांगा है. हम कलश में पवित्र जल उपलब्ध कराएंगे. अनुष्ठान 19 मई को होगा."

    सीता अम्मा मंदिर में समारोह का उद्देश्य दोनों देशों के दिलों को जोड़ना है, जो भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक है.

    इस बीच, महंत शशिकांत दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर सभी 'सनातनियों' के लिए गर्व का विषय होगा.

    दास ने कहा, "यह सभी सनातनियों के लिए गर्व की बात है. देवी सीता ने लंका में कई कठिनाइयों का सामना किया था और आज उसी लंका में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है." 

    यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : 1st फेज के बाद 2nd फेज में भी घटी वोटिंग, विशेषज्ञों ने बताया खतरे की घंटी

    भारत