S-400 मिसाइल से Pak की कई मिसाइलों को खाक में मिलाएगा भारत, उंगलियां चबाते रह जाएंगे शहबाज-मुनीर!

    Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. इस हमले के पीछे पाकिस्तान से जुड़े सुरागों के सामने आने के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को समाप्त कर दिया है.

    India s-400 air defence missile system know it its importance
    Image Source: Social Media

    Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. इस हमले के पीछे पाकिस्तान से जुड़े सुरागों के सामने आने के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को समाप्त कर दिया है और देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन घटनाओं के बीच एक सवाल लगातार उठ रहा है. अगर जंग हुई तो भारत की ताकत क्या होगी? जवाब है: S-400 एयर डिफेंस सिस्टम—एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो भारत की वायु सुरक्षा का अभेद्य कवच बन चुका है.

    क्या है S-400 मिसाइल सिस्टम और क्यों है यह इतना खास?


    S-400 ट्रायम्फ एक बेहद उन्नत वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे रूस की ‘अल्माज-आंते’ कंपनी ने विकसित किया है. भारत ने इसे रूस से खरीदा और अपनी सामरिक तैयारियों को मजबूत करने के लिए सीमाओं पर तैनात किया है. यह मिसाइल सिस्टम विशेष रूप से बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट्स जैसे खतरनाक हवाई हथियारों को हवा में ही खत्म करने में सक्षम है.

    S-400 की रेंज और क्षमता

    • अधिकतम रेंज: 400 किलोमीटर तक
    • उड़ान ऊंचाई: 40,000 फीट
    • ट्रैकिंग क्षमता: एक साथ 72 टारगेट्स को ट्रैक कर सकता है
    • मिसाइल वेरिएंट्स: 40, 100, 200 और 400 किमी रेंज की मिसाइलें
    • टारगेटिंग सिस्टम: उच्च-संवेदनशील रडार जो दुश्मन को पकड़ने में बेजोड़ है. यह प्रणाली न केवल हमलों को रोकने के लिए तैयार रहती है, बल्कि हमला करने वाले टारगेट को पहले ही पहचानकर उसका सफाया करने में भी सक्षम है.

    पाकिस्तान की कौन सी ताकतें होंगी बेअसर?

    • S-400 पाकिस्तान की कई सामरिक क्षमताओं को बेकार कर सकता है:
    • गजनवी मिसाइल
    • शाहीन-1 बैलिस्टिक मिसाइल
    • एनएसआर मिसाइल प्रणाली
    • F-16 जैसे फाइटर जेट्स
    • S-400 के रडार और मिसाइलें इतनी सटीक हैं कि यह मिसाइल या विमान के उड़ान भरते ही उसे निशाने पर ले सकती हैं.

    तकनीकी मजबूती और मौसम की परवाह नहीं


    S-400 हर मौसम में काम करने की ताकत रखता है. चाहे माइनस 50 डिग्री का टेम्परेचर हो या माइनस 70, यह हर हालात में काम करता है और दुश्मन की नज़रों से बचा रहता है. यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे भरोसेमंद एयर डिफेंस सिस्टम कहा जाता है.

    यह भी पढ़ें: युद्ध के लिए तैयार हो जाओ! गृह मंत्रालय ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब देश के आम नागरिकों को भी दी जाएगी ये ट्रेनिंग