PM Modi Cannada Visit: भारत और कनाडा के बीच हाल के वर्षों में तनावपूर्ण रहे रिश्तों में अब बदलाव की बयार बहती दिख रही है. जी-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच हुई मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों को फिर से पटरी पर लाने के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया गया.
संबंधों में स्थिरता की दिशा में अहम पहल
दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और कनाडा एक-दूसरे के देशों में उच्चायुक्तों की नियुक्ति फिर से करेंगे. यह निर्णय ऐसे समय आया है जब दोनों देशों ने बीते कुछ वर्षों में खालिस्तान और अन्य राजनीतिक मुद्दों के चलते अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया था. अब इस पहल से न केवल कूटनीतिक संवाद बहाल होगा, बल्कि नागरिकों और व्यवसायों को मिलने वाली नियमित सेवाएं भी फिर से शुरू हो सकेंगी.
संवाद और सहयोग पर बनी सहमति
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सम्मान, कानून के शासन और संप्रभुता जैसे मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर संबंधों को पुनः स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बैठक को “सकारात्मक और रचनात्मक” बताया और कहा कि दोनों पक्ष संबंधों में स्थिरता लाने के लिए ठोस कदमों पर सहमत हुए हैं.
व्यापार को मिलेगी नई दिशा
सिर्फ कूटनीति ही नहीं, बल्कि व्यापारिक मोर्चे पर भी दोनों देशों ने अहम फैसले लिए हैं. भारत और कनाडा ने जल्द ही व्यापार वार्ता दोबारा शुरू करने की घोषणा की है. वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच करीब 9 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था और विश्लेषकों का मानना है कि भविष्य में यह आंकड़ा दोगुना या तिगुना तक हो सकता है.
फिर होगी मुलाकात, जारी रहेगा संवाद
प्रधानमंत्री मोदी और मार्क कार्नी ने भविष्य में दोबारा मिलने और इस सकारात्मक गति को बनाए रखने पर सहमति जताई है. यह संकेत है कि भारत-कनाडा रिश्ते अब केवल औपचारिकताओं तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि इनमें ठोस प्रगति देखने को मिलेगी.
भारत की भूमिका वैश्विक मंच पर और मजबूत
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कनाडा यात्रा के समापन पर कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर गंभीर और सार्थक चर्चाएं हुईं. उन्होंने कनाडा के लोगों और सरकार का सफल आयोजन के लिए आभार जताया और भारत की वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई.
यह भी पढ़ें: G-7 Summit: कनाडा पहुंचे पीएम मोदी, इटली पीएम मेलोनी से की मुलाकात; जानें क्या बोलीं?