IND vs ENG 1st Test 2025: लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने बल्ले से जमकर प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में जीत इंग्लैंड के नाम रही. इस हार ने क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया, क्योंकि मुकाबले के दौरान भारत की स्थिति कई बार मजबूत दिखी थी. शुभमन गिल की कप्तानी में खेले गए इस पहले टेस्ट में भारत ने कुल 5 शतक जड़े, फिर भी नतीजा हार के रूप में सामने आया. इस मैच के बाद सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के निचले क्रम को लेकर दिनेश कार्तिक की एक टिप्पणी भी सुर्खियों में है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बल्लेबाज़ी ने दिल जीत लिया, लेकिन निचले क्रम ने कर दिया निराश
मैच की पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. लगा कि स्कोर 550-600 तक जाएगा, लेकिन आखिरी सात विकेट 41 रन के अंदर गिर गए. दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने फिर से शतक जमाए, जिससे उम्मीद थी कि भारत चौथे दिन भर बल्लेबाज़ी कर लक्ष्य को 400 के पार ले जाएगा. लेकिन कहानी दोहराई गई — निचले क्रम की कमजोरी फिर उजागर हुई और भारत ने अंतिम 6 विकेट केवल 31 रन में गंवा दिए.
दिनेश कार्तिक ने क्यों कहा टीम की “पूंछ नहीं है”?
मैच के बाद कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने मजाकिया लहजे में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी को लेकर एक वायरल मीम का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि "मैंने एक मीम देखा जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को डाबरमैन डॉग से तुलना की गई थी. सिर और शरीर तो मजबूत हैं, लेकिन पूंछ नहीं है. इस बयान के बाद कॉमेंट्री बॉक्स में ठहाकों का माहौल बन गया और यह क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई.
कौन कहां चूका?
करुण नायर: पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए, दूसरी पारी में 20 रन बनाकर आउट. शार्दुल ठाकुर पहली पारी में 1 और दूसरी में 4 रन ही जोड़ सके. रवींद्र जडेजा पहली पारी में 11 रन, दूसरी पारी में 25 रन पर नाबाद रहे.
अनोखा रिकॉर्ड और आगे की चुनौतियां
क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने एक ही टेस्ट में 5 शतक लगाए हों और फिर भी मैच हार गई हो. यह हार भारत के लिए मनोवैज्ञानिक झटका साबित हो सकती है. उधर, अगले टेस्ट से पहले भारत को एक और झटका लग सकता है. प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शायद दूसरा मैच न खेलें, क्योंकि उन्होंने पहले ही बताया था कि वह सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: 'रितिका से 6 साल दोस्ती, पिच पर प्रपोज किया...' रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह को बताई अपनी लव स्टोरी