The JC Show: हर स्थिति में मोदी ही होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री! जानिए 4 जून की सारी संभावनाएं

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती 6 फेज में 486 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है. भारत 24 के ‘सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र’ ने ‘The JC Show’ कार्यक्रम में 4 जून की हर संभावनाओं पर बात करी. उन्होंने दावा किया कि मोदी ही लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

    The JC Show/ File Photo
    The JC Show/ File Photo

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) अपने आखिरी पड़ाव पर है. 6 चरणों की वोटिंग में 486 संसदीय सीटों पर मतदान पूरे करा लिए गए हैं. अब सातवें यानी आंतिम फेज के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. अब राजनीतिक विश्लेषकों के बीच इस बात की चर्चा होनी शुरु हो गई है कि किस पार्टी को कितनी सीट प्राप्त होगी? इसी को लेकर भारत 24 के ‘The JC Show’ कार्यक्रम में चैनल के ‘सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र’ से खास चर्चा की गई. 

    सवाल- बीजेपी 400 से अधिक का दावा कर रही है और विपक्षी पार्टियां कह रही हैं हम 300 सीटें जीतेंगे, तो दोनों दावों को लेकर क्या संभावना जताई जा सकती है. 

    बेसिक संभावना इस बात की है, हमे तय करना है कि देश का नेतृत्व किसे सौंपे, वो कौन लीडर है, जो देश को आगे बढ़ा सकता है. इस संदर्भ में अगर देख तो, नरेंद्र मोदी के सामने कोई दूसरा लीडर नहीं दिखाई देता है. मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अभी आचार्य प्रमोद कृष्णम हमारे कार्यक्रम में आए तो उन्होंने भी वही बात बोली कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सबका अपना-अपना आंकलन है, लेकिन चिंता ये भी है कि, देश का नेतृत्व किसको सौंपे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो. देश में करीब 90 फीसदी चुनाव हो चुके हैं. 400 पार की संभावना को मोदी भी जानते हैं और हम भी जानते हैं कि ये एक मोराल बूस्टर है, आज की तारीख में ये जमीनी स्तर पर नहीं है. लेकिन मोदी के जीवन में चमत्कार होते हैं, मालूम हुआ की 402 सीटें आ गई. 

    दूसरा आंकड़ां ये चल रहा है कि बीजेपी को 300 से 325 सीटें मिलेंगी. ये एक फेयरेबल आंकड़ां चल रहा है. ये होने पर भी मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. तीसरा आंकड़ां 270 और 300 के बीच का चल रहा है. ऐसा होने पर भी मोदी प्रधानमंत्री होंगे. 

    250 या इससे अधिक सीटें जीतने पर ये रही संभावना 

    250 और उससे उपर सीटें जीतने को लेकर बात चल रहा है, तो भी मोदी हैं. क्योंकि एलायंस के साथ वो बहुमत का आंकड़ां पार कर लेंगे. वैसे भी भाजपा सिंगल लार्जेस्ट पार्टी है. शपथ ग्रहण में 7 दिन का समय मिलेगा. इतने दिनों में मोदी और अमित शाह क्या कर सकते हैं, ये सारा देश जानता है कि उनकी क्षमता क्या है? कांग्रेस, टीएमसी किसी अन्य दल के लोग मन में ये आकांक्षा लेकर बैठे हैं कि 250 पर मोदी नहीं आएगा, तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है. क्योंकि 250 भी मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. 

    यहां देखे पूरा शो- एग्जिट पोल से मच गई तबाही ! 400 पार कन्फर्म

    बीजेपी के 200 सीट जीतने पर ऐसा होगा

    5 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो दावा कर रहे हैं कि बीजेपी 200 पर रह जाएगी. इसमें कुछ यूट्यूबर शामिल हैं और प्रियंका गांधी दावा कर रही हैं. ऐसा होने पर भी मोदी मुकाबला करेंगे और बीजेपी के 200 मिलने पर भी और एनडीए और शाम को जो अमित शाह के घर पर आएंगे चाय पीने. उनको मिलाकर जो घोषणा होगी तो पता चलेगा कि कई दल मोदी के साथ हैं और सरकार बनेगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. 

    कांग्रेस सरकार बनाती है तो 6 महीने के अंदर ये होगा 

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन जीतती है तो हम तय कर लेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा. 2004 में भी सबसे बड़े दल कांग्रेस का नेता मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे और पूरे 5 साल सरकार को चलाया था. इस बार भी ऐसा होगा. ऐसा होने पर नरेंद्र मोदी इसको कितने दिन चलने देंगे. वो ऐसे मुद्दे उठाएंगे कि 6 महीने के अंदर सरकार को मुश्किल आ जाएगी. इस देश की राजनीति में 15-20 साल तक पीएम मोदी ही दिखते हैं. कुल मिलाकर सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होने के कारण सरकार बनाने का निमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा. इसके बाद जो फ्लोर टेस्ट होगा, उसमें मोदी के हारने के कोई चांसेस नहीं है. 

    सवाल- कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों का ये कहना है कि अगर बीजेपी को 303 से कम सीटें मिलती हैं, तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मोरल अथॉरिटी घट जाएगी. क्या आप भी यही सोचते हैं? 

    नहीं मैं ऐसा नहीं सोचता हूं. एक बार शपथ हो गई तो वो सरकार ऐसे चलाएंगे जैसे वो 400 सीटों के प्रधानमंत्री हैं. अगर वो प्रधानमंत्री हैं तो 100 फीसदी लोगों के प्रधानमंत्री हैं. 

    सवाल- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 24 घंटे के अंदर अपना आंकलन क्यों बदल डाला? 

    प्रशांत किशोर की मैं स्वंय इज्जत करता हूं. वो एक अच्छे चुनावी विश्लेषक और आंकलनकर्ता भी हैं. लेकिन इस बार लोगों ने उनके आंकलन को स्वीकार्य नहीं किया. दरअसल देश में कुछ लोग मोदी को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था, तो वो ट्रोल हो गए. फिर प्रशांत किशोर को अपना आंकड़ां बदलना पड़ा और 240 पर बीजेपी को आते हुए दिखाया. लेकिन मैं साफ कर चुका हूं कि अगर 240 पर भी बीजेपी आती है तो मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

    यह भी पढ़ें- The JC Show: '4 जून को जो समीकरण बनेगा, उसके केंद्र में मोदी होंगे', जानिए पूरा चुनावी विश्लेषण

    भारत