'चक दे! इंडिया' में मुसलमान की अच्छी इमेज के लिए हिंदू कोच की पहचान बदली गई, अन्नू कपूर की टिप्पणी पर विवाद

    कपूर ने कहा कि शाहरुख खान का किरदार कबीर खान मूलरूप से कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित था. उन्होंने दावा किया कि फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर किरदार को मुस्लिम नाम दिया.

    'चक दे! इंडिया' में मुसलमान की अच्छी इमेज के लिए हिंदू कोच की पहचान बदली गई, अन्नू कपूर की टिप्पणी पर विवाद
    एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर | Photo- ANI

    मुंबई : दिग्गज फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर ने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया पर उनकी टिप्पणी के वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया है.

    कपूर ने खास तौर पर लोकप्रिय फिल्म चक दे! इंडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि शाहरुख खान का किरदार कबीर खान मूल रूप से कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित था. उन्होंने दावा किया कि फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर किरदार को मुस्लिम नाम में दिया.

    यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA में सीट बंटवारा फाइनल, सभी सहयोगी 85-85 सीटों पर लड़ेंगे

    कपूर ने कहा- मुख्य किरदार मशहूर कोच नेगी साहब पर था

    कपूर ने कहा, "चक दे! इंडिया का मुख्य किरदार एक मशहूर कोच नेगी साहब पर आधारित है. लेकिन भारत में वे एक मुसलमान को एक अच्छे किरदार के रूप में दिखाना चाहते हैं और एक पंडित (हिंदू पुजारी) का मजाक उड़ाना चाहते हैं. यह कुछ पुराना है, जहां वे इसे लेबल करने के लिए गंगा-जमुनी तहजीब (हिंदू-मुस्लिम एकता) के विचार का इस्तेमाल करते हैं."

    चक दे! इंडिया 2007 में बनी बॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म है, जो शाहरुख़ खान के किरदार कबीर खान पर आधारित है. फ़िल्म में, कबीर (शाहरुख़ द्वारा अभिनीत) एक पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी है, जिस पर पाकिस्तान के खिलाफ़ एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद अपने देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया जाता है. अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए, वह भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच बन जाता है, जो संघर्ष कर रही है और जिसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है.

    अन्नू कपूर ने मंडी, मिस्टर इंडिया समेत फिल्मों में किया है अभिनय

    अन्नू कपूर को 'मंडी', 'उत्सव', 'मिस्टर इंडिया', 'तेज़ाब', 'राम लखन', 'घायल', 'हम', 'डर', 'सरदार', 'ओम जय जगदीश', 'ऐतराज' और '7 खून माफ़' जैसी फ़िल्मों का हिस्सा होने के लिए जाना जाता है. 'अन्नू कपूर के साथ सुहाना सफ़र' नाम के एक रेडियो शो भी करते हैं. कपूर ने कई नाटकों का निर्देशन किया है. उन्होंने नाना पाटेकर अभिनीत एक फीचर फ़िल्म 'अभय' का भी निर्देशन किया. अभिनेता ने लोकप्रिय गायन शो 'अंताक्षरी' की भी मेजबानी की.

    यह भी पढे़ं : SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच के पेश न होने पर PAC की बैठक टली, BJP का कांग्रेस नेता वेणुगोपाल पर निशाना

    भारत