IIT मद्रास भारत का सबसे अच्छा संस्थान- यूनिवर्सिटी में IISc बेंगलुरु नंबर 1, फिर JNU, जामिया का स्थान

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में पहला स्थान मिला है और यह छठी बार है जब इसने इसकी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

    IIT मद्रास भारत का सबसे अच्छा संस्थान- यूनिवर्सिटी में IISc बेंगलुरु नंबर 1, फिर JNU, जामिया का स्थान
    NIRF की रैंकिंग के दौरान बोलते हुए केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान और IIT मद्रास का लोगो | Photo- @EduMinOfIndia, @iitmadras हैंडल्स से.

    नई दिल्ली : राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) और राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को भारत में सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान का दर्जा दिया गया है, जबकि आईआईएससी बेंगलुरु और आईआईटी बॉम्बे को ओवरऑल कैटेगीर में स्थान मिला है.

    यह घोषणा सोमवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की.

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में पहला स्थान मिला है और यह छठी बार है जब इसने एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

    यह भी पढे़ं : 'वजन की जिम्मेदारी खिलाड़ी और उनके कोच की', विनेश फोगाट केस में IOA के इस बयान पर भड़कीं शिवसेना नेता

    आईआईटी मद्रास 9 सालों में लगातार टॉप पर

    आईआईटी-मद्रास को पिछले 9 सालों से सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा भी मिला है. प्रबंधन श्रेणी में, आईआईएम-अहमदाबाद और बैंगलोर और कलकत्ता शीर्ष 5 में शामिल हैं.

    भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) को देश में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया, जिसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान रहा.

    DU का हिंदू कॉलेज देश में सबसे अच्छा, फिर मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफन 

    दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज को देश में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा दिया गया, जिसके बाद मिरांडा हाउस कॉलेज और सेंट स्टीफन कॉलेज का स्थान रहा.

    चेन्नई स्थित इस संस्थान ने "ओवरॉल और इंजीनियरिंग" कैटेगरीज में नंबर 1 स्थान बरकरार रखा

    यह भी पढे़ं : 'अगर अंपायर समझौता कर ले तो मैच कैसे आगे बढ़ सकता है?', हिंडनबर्ग मामले में कांग्रेस की JPC जांच की मांग

    NIRF की रैंकिंग लिस्ट 13 अलग-अलग कैटेगरी में जारी की गई

    एनआईआरएफ रैंकिंग सूची 13 विभिन्न श्रेणियों के लिए जारी की गई, जिसमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, शोध संस्थान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, चिकित्सा, दंत चिकित्सा, कानून, वास्तुकला और योजना, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, और नवाचार शामिल हैं.

    राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) को शिक्षा मंत्रालय ने स्वीकार किया है और 29 सितंबर 2015 को शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया था. यह फ्रेमवर्क देशभर में संस्थानों को रैंक करने की एक पद्धति की रूपरेखा तैयार करता है.

    इस वर्ष एनआईआरएफ में 10885 उच्च शिक्षण संस्थानों ने हिस्सा लिया.

    यह भी पढे़ं : अफसरों ने बारिश की वजह से कार्यक्रम रद्द करने को कहा, तो Modi बोले- वे छाता लेकर किसानों से बात करेंगे

    भारत