तैयार कर लीजिए टोकन अमाउंट, हुंडई अलकाइजर की प्री बुकिंग हुई शुरू, 9 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च

    हुंडई कंपनी ने हालही में अपनी अपकमिंग कार अलकाइजर की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई थी. तभी से कार की लॉन्चिंग के चर्चे होना शुरू हुए. ऐसे में अगर आप भी कार को खरीदना चाहते हैं,

    तैयार कर लीजिए टोकन अमाउंट, हुंडई अलकाइजर की प्री बुकिंग हुई शुरू, 9 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च
    तैयार कर लीजिए टोकन अमाउंट, हुंडई अलकाइजर की प्री बुकिंग हुई शुरू- फोटोः @Hyundai

    नई दिल्लीः हुंडई कंपनी ने हालही में अपनी अपकमिंग कार अलकाइजर की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई थी. तभी से कार की लॉन्चिंग के चर्चे होना शुरू हुए. ऐसे में अगर आप भी कार को खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है.

    क्रेटा मॉडल का 3- रो वर्जन

    दिखने में यह कार क्रेटा से अगल है. वहीं इस कार में कुछ बदलाव भी पेश किए हैं. वहीं अगर हम लोग बात करें लॉन्चिंग की तो अगले महीने 9 सितंबर को इस कार को मार्केट में लाया जाने वाला है. फ्रंट और रियर से कार में बदलाव किए गए हैं. नई अल्काजार में revamped बंपर, हुड, स्किड प्लेट और ग्रिल लगाई गई है.

    क्रेटा से मिल रहा यह

    अगर बात करें क्रेटा से मिलने की तो इसमें दिखाई दे रहे H का सिंबल और DRLs और क्वाड बीम LEDs स्टैंडर्ड क्रेटा की तरह ही दिखाई दे रहे हैं. कंपनी ने इसके पीछे नए बंपर लैंप्स भी लगाए हैं. 18 इंच के अलॉय व्हील्स का भी इस्तेमाल इस कार में किया गया है. हुंडई ने बताया कि ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों मॉडल में मार्केट में आने वाली है.

    ले आइए पैसे और कर लीजिए बुक

    कंपनी ने इस कार की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो प्री-बुक अमाउंट तैयार कर लीजिए. टोकन अमाउंट 25 हजार रुपये होने वाला है. इसी के साथ 9 कलर ऑप्शन ग्राहक को सिलेक्ट करने को मिलेंगे. इस नई अल्काजार में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिल सकता है.

    यह भी पढ़े: लॉन्च हुआ Jupiter 110 स्कूटर, 33 लीटर अंडर स्टोरेज स्पेस और शानदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत

    भारत