हैदराबाद में सुबह-सुबह दिल दहला देने वाला हादसा, चारमिनार के पास इमारत में लगी भीषण आग; अब तक 17 लोगों की मौत

    तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार सुबह एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. चारमिनार के पास गुलजार हाउस इलाके में स्थित इस इमारत में आग लगने से अब तक 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है.

    Hyderabad massive fire broke out near Charminar
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार सुबह एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. चारमिनार के पास गुलजार हाउस इलाके में स्थित इस इमारत में आग लगने से अब तक 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग झुलसकर घायल हो गए हैं.

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ, जब इलाके के लोग अपनी सुबह की दिनचर्या में व्यस्त होने ही वाले थे. तभी अचानक इमारत से धुआं निकलते देखा गया, और फिर देखते ही देखते पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई.

    एसी में शॉर्ट सर्किट बन सकता है आग की वजह

    पुलिस और दमकल विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग संभवतः एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. बताया गया है कि गर्मी के चलते लगातार चल रहे एयर कंडीशनर्स की वायरिंग ज्यादा गर्म हो गई थी, जिससे स्पार्क हुआ और आग फैल गई.

    दमकल की 11 गाड़ियों और 10 एंबुलेंस ने संभाला मोर्चा

    जैसे ही सूचना मिली, दमकल विभाग की 11 गाड़ियां और 10 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गईं. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे. राहत की बात ये रही कि 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं.

    कई घायल, हालत गंभीर

    आग में झुलसे कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिस इमारत में यह हादसा हुआ, उसमें लगभग 30 लोग रह रहे थे, जिनमें ज़्यादातर किराएदार थे.

    बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला

    स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका. जिन लोगों को बचाया गया है, उनमें से ज़्यादातर को धुएं की वजह से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी.

    जांच जारी

    फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की असल वजह की जांच में जुटी हुई है. वहीं हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः कुछ बड़ा होने वाला है! भारत-पाकिस्तान सीजफायर का आज आखिरी दिन, कल फिर शुरू होगा हमला?