'रात में मोबाइल मत देखो', पत्नी ने टोका तो भड़क गया पति, कंबल से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट

    Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली कहासुनी ने एक महिला की ज़िंदगी खत्म कर दी. रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के सथिनी गांव में एक पति ने मोबाइल देखने से मना करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

    Husband Murdered Wife In Rewa when-she-refused-to-look-at-mobile
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली कहासुनी ने एक महिला की ज़िंदगी खत्म कर दी. रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के सथिनी गांव में एक पति ने मोबाइल देखने से मना करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए घर में चोरी की झूठी कहानी गढ़ डाली.

    यह घटना 28 जून की रात की है. आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि चोर घर में घुसे थे और लाखों के सामान की चोरी कर उसकी पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हालात कुछ और ही बयान कर रहे थे. कमरे में बिखरा हुआ सामान और पति का बयान, दोनों में विरोधाभास साफ झलक रहा था.

    कड़ाई से पूछताछ में टूटी झूठ की दीवार

    रीवा की एडिशनल एसपी आरती सिंह के अनुसार, शुरू से ही पुलिस को पति की कहानी संदिग्ध लगी. जब गहराई से जांच की गई तो पाया गया कि यह पूरी तरह से एक सुनियोजित ड्रामा था. आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सच्चाई उगल दी.

    कंबल से मुंह दबाकर की पत्नी की हत्या

    पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 27 जून की रात को खाना खाने के बाद वह पत्नी के साथ सोने चला गया. रात को जब वह मोबाइल चला रहा था, तो पत्नी ने मना किया और सोने को कहा. इससे गुस्से में आकर उसने कंबल से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने घर में सामान बिखेरा और चोरी का नाटक रच दिया.

    अस्पताल पहुंचकर भी जारी रखा धोखा

    हत्या को छिपाने के लिए आरोपी ने अपने पैर में कांटे से निशान बनाकर सर्पदंश का बहाना तैयार किया और फिर अस्पताल जाकर झाड़-फूंक का बहाना किया. उसने अपने दोस्त को बुलाकर घटना को और विश्वसनीय बनाने की कोशिश की.

    आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी

    आख़िरकार पुलिस की जांच और सटीक विश्लेषण के सामने आरोपी का झूठ ज्यादा देर टिक नहीं पाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है. यह मामला घरेलू कलह और डिजिटल लत के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है.

    ये भी पढ़ें: सहेली ने नीचे बुलाया, फिर चेहरे पर फेंका तेजाब... सरप्राइज के नाम पर दिया मौत जैसा जख्म