Nano Banana Tool: फोटो एडिटिंग अब कोई मुश्किल काम नहीं रहा! गूगल ने अपने जेमिनी ऐप में नैनो बनाना नाम का एक धमाकेदार AI टूल लॉन्च कर दिया है, जो सिर्फ आपके शब्दों पर फोटोज को बदल देता है. चाहे बैकग्राउंड को ब्लर करना हो, किसी चीज को हटाना हो या ब्लैक-एंड-व्हाइट इमेज में कलर ऐड करना हो – बस प्रॉम्प्ट टाइप कीजिए, और हो गया काम! कई यूजर्स इसे फोटोशॉप का कातिल बता रहे हैं, क्योंकि ये आपकी इमेज की हर डिटेल को बखूबी समझता है. आइए, इस क्रांतिकारी टूल की खासियतों और इस्तेमाल के बारे में जानते हैं.
नैनो बनाना की अनोखी ताकत
नैनो बनाना (जिसे तकनीकी रूप से जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज कहा जाता है) को खास बनाने वाली बात ये है कि ये सिर्फ सतही बदलाव नहीं करता. ये इमेज की डीप सिमेंटिक अंडरस्टैंडिंग रखता है, यानी ये पर्सपेक्टिव चेंज कर सकता है, फोटोज को मर्ज कर सकता है या रूम को रीस्टाइल कर सकता है. चाहे आप लोगों या पेट्स की लुक को कंसिस्टेंट रखें, आउटफिट चेंज करें या मल्टीपल इमेजेस को ब्लेंड करें, सब कुछ नैचुरल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट्स से होता है. गूगल डीपमाइंड का ये मॉडल LMArena लीडरबोर्ड पर टॉप रेटेड है, जो इसे दुनिया के बेस्ट इमेज एडिटर बनाता है.
रोजमर्रा के कामों में नैनो बनाना का कमाल
ये टूल कई तरीकों से आपकी क्रिएटिविटी को बूस्ट कर सकता है. प्रोडक्ट या फैशन फोटोज को बिना री-शूट किए क्लीन अप करें, सोशल मीडिया पोस्ट्स को फ्रेश लुक दें, पुरानी फैमिली पिक्चर्स को रिस्टोर करें या क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट्स जैसे आउटफिट ट्राय-ऑन और इमेज मर्जिंग करें. डेवलपर्स और बिजनेस ओनर्स के लिए ये जेमिनी API, AI स्टूडियो और वर्टेक्स AI के थ्रू उपलब्ध है, जहां आप $0.039 प्रति इमेज की कॉस्ट पर इसे इंटीग्रेट कर सकते हैं. इससे ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट या एजुकेशनल कंटेंट क्रिएशन आसान हो जाता है.
जेमिनी ऐप में नैनो बनाना को कैसे यूज करें?
नैनो बनाना को आजमाना बेहद सिंपल है. सबसे पहले gemini.google.com पर जाएं या जेमिनी ऐप ओपन करें. अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें. फिर अपलोड आइकन से इमेज चुनें या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से नई इमेज जेनरेट करें. अब प्रॉम्प्ट टाइप करें, जैसे 'बैकग्राउंड को येलो बना दो' या 'कोने में कुर्सी हटा दो'. अगर आपके अकाउंट में एक्सेस है, तो जेमिनी ऑटोमैटिकली नैनो बनाना से एडिटिंग कर देगा. मल्टी-टर्न एडिटिंग भी सपोर्ट करता है, यानी आप स्टेप बाय स्टेप चेंजेस कर सकते हैं. फ्री और पेड यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध, लेकिन हर AI-जेनरेटेड इमेज पर सिंथआईडी वॉटरमार्क लगेगा.
नैनो बनाना: फोटोशॉप का नया चैलेंजर
ये टूल एडिटिंग को प्रॉम्प्ट-बेस्ड बना देता है, जहां स्किल्स की बजाय क्लियर आइडिया काफी है. गूगल ने सेफगार्ड्स ऐड किए हैं, जैसे हानिकारक कंटेंट फिल्टर और वॉटरमार्क्स, ताकि डीपफेक इश्यूज न हों. हालांकि, मल्टी-टर्न एडिट्स में कभी-कभी क्वालिटी ड्रॉप हो सकती है. फिर भी, ये क्रिएटर्स, बिजनेसमैन और कैजुअल यूजर्स के लिए गेम-चेंजर है.
ये भी पढ़ें: सावधान! आपके फोन पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा, Android यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया बड़ा अलर्ट