Elon Musk X App Update: ट्वीटर जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है. हालही में कंपनी ने इसका नाम बदला डाला था. अब तक कई बदलाव हम लोग एक्स पर देख चुके हैं. अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए साथ ही मस्क इसे एवरीथिंग ऐप में कनवर्ट करना चाहते हैं. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि जल्द ही एक नया अपडेट आने वाला है जिसमें कंपनी कॉलिंग फीचर को जोड़ने वाली है. यानी जल्द ही अब आप एक्स पर कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे. इससे कई ऐप्स को टक्कर मिल सकती है.
मेटा के व्हाट्सऐप से होगी सीधी टक्कर
इस समय व्हाट्सऐप पर लोग कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन अब इस फीचर को एक्स पर भी जोड़ा जा रहा है. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इससे सीधी टक्कर मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
कब मिलेगा यह फीचर?
आधिकारीक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई कि आखिर कब तक कंपनी इस फीचर को रोलाउट करने वाली है. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ऐसा जल्द ही हो सकता है. आप वीडियो कॉलिंग का भी लुत्फ इस फीचर की मदद से उठा पाएंगे. जल्द ही इसका ट्रायल फीचर जरूर यूजर्स को मिल सकता है.
वीडियो कॉलिंग सेक्टर में यह ऐप्स मशहूर
इस समय वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करने के लिए लोग व्हाट्ऐस से लेकर जूम कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में यह ऐप्स काफी पॉपुलर भी हैं. लेकिन अब मस्क यदी इस फीचर को रोलआउट करते हैं तो यह नया फीचर पहले से मौजूद इन सभी प्लेटफॉर्म को टक्कर देगा. फिलहाल यह फीचर वीडियो कॉलिंग तक ही सीमित रहेगा. लेकिन कंपनी नॉर्मल कॉलिंग का भी इंतजाम कर रही है.
यह भी पढ़े: टैप और पे Boat की स्मार्टवॉच में मिलेगा यह फीचर, एक ही बारी में कर पाएंगे 5 हजार तक की पेमेंट