Jio Rail App पर घर बैठे कर पाएंगे टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस

    Jio Rail ऐप इस मायने में अनोखा है कि यह यात्रियों को आसानी से और सटीक तरीके से ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है.

    Jio Rail App पर घर बैठे कर पाएंगे टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस
    Jio Rail App | internet

    Jio Rail App : मालूम हो कि मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो यूजर्स को कई तरह की सेवाएं उपलब्ध करा रही है. यह वित्त से लेकर मनोरंजन तक सभी प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है. इसी क्रम में ज्ञात हुआ है कि रेलवे टिकट आरक्षण सेवा भी Jio Rail App के नाम से प्रदान की जाती है. यह सेवा Jio Rail App के नाम से 2019 से शुरू की गई थी. Jio Rail App की खास बातें क्या हैं? अब आइए जानते हैं कि टिकट कैसे बुक करें.

    कौन से लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे

    Jio Rail ऐप इस मायने में अनोखा है कि यह यात्रियों को आसानी से और सटीक तरीके से ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है. Jio Rail ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपका Jio यूजर होना जरूरी है. दूसरे नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. ट्रेन टिकट बुकिंग के साथ-साथ पीएनआर स्टेटस की जानकारी भी जान सकते हैं. Jio ये सेवाएं आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी में प्रदान कर रहा है. इस ऐप की मदद से यूजर्स UPI पेमेंट, Jio Money और सभी तरह के बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से बुकिंग कर सकते हैं. जियो रेल ऐप हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी उपलब्ध है. इस ऐप में आप पिछले यात्रा इतिहास के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों और ट्रेन किराए का विवरण भी जान सकते हैं.

    टिकट कैसे बुक करें

    इसके लिए आपको सबसे पहले Jio Rail ऐप डाउनलोड करना होगा.

    इसके बाद आपको अपना जियो फोन नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी की पुष्टि करनी होगी.

    फिर कुछ विवरण प्रदान करके आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

    उसके बाद आपको कहां से जाना हैं और कहां जाना हैं कि डिटेल डालें.

    इसके बाद आपको उस तारीख का चयन करना होगा जिस दिन आप यात्रा करना चाहते हैं. 

    फिर सीटें बुक करनी हैं और अंतिम भुगतान करना है. आपके टिकट कन्फर्म हो जाएंगे.

    यह भी पढ़े: हर कोई तीसरी बार मोदी सरकार को लाना चाहता है, ओडिशा में जनसभा के दौरान बोले PM Modi

    भारत