Lok Sabha Elections 2024:
ओडिशा अंगुलः देशभर में इलेक्शन का महौल है. पांचवे चरण की तैयारियां और शोर चारो ओर देखने को मिल रहा है. वहीं इस बीच पीएम मोदी 6वें चरण की तैयारियों में जुट चुके हैं. इस क्रम में पीएम मोदी का आज ओडिशा दौरा है. जहां उन्होंने रोड शो किया और जनसभा कार्यक्रम में जनता को संबोधित भी किया.
पहली बार वोट डालने वालों से पीएम मोदी की अपील
ओडिशा में जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करने के दौरान कहा कि आज देश में पांचवें चरण का मतदान भी हो रहा है. बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. मैं सभी मतदाताओं से और विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं से ( first time voters ) से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें.
हर कोई तीसरी बार मोदी सरकार को वापस लाना चाहता है
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के इस समय में दुनिया के कई एक्सपर्ट्स देशभर में घूम रहे हैं. वो भारत के मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. हर कोई चकित है कि ये जन समर्थन, जनता-जनार्दन का आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है. इसमें भी हमारी माताओं-बहनों और हमारे नौजवानों का अलग ही उत्साह मैं देख रहा हूं.
विपक्ष पर पीएम मोदी का प्रहार
उन्होंने कहा कि मैं गुजरात से आया हूं, मैं सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं. लेकिन, मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं, तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया. इसकी वजह है BJD सरकार, जो पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठी भर भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर कब्जा करके बैठ गए हैं. BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं.
यह भी पढ़े: मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं, PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से की वोट करने की अपील