Housefull 5: सुपरहिट के बावजूद फिल्म में ये दो बड़े सितारे नहीं बन सके हिस्सा, जानें क्यों

    Housefull 5: बॉलीवुड की जबरदस्त कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है. 6 जून को रिलीज होते ही ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

    Housefull 5 Makers Wants to cast amitabh and anil kapoor in the film
    Image Source: Social Media

    Housefull 5: बॉलीवुड की जबरदस्त कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है. 6 जून को रिलीज होते ही ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. महज चार दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत करीब 21 सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को और भी भव्य बनाने के लिए मेकर्स ने दो दिग्गज सितारों को कास्ट करने की योजना बनाई थी? लेकिन बात बन नहीं पाई.

    मेकर्स की पहली पसंद थे अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन


    फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ‘हाउसफुल 5’ में अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन को जोड़कर फिल्म को और बड़ा बनाना चाहते थे. अनिल कपूर और नाना पाटेकर को पुलिस ऑफिसर के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. मेकर्स ‘वेलकम’ की आइकोनिक जोड़ी ‘उदय- मजनू’ को एक बार फिर पर्दे पर लाना चाहते थे. लेकिन अनिल कपूर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बाद में ये भूमिकाएं जैकी श्रॉफ और संजय दत्त ने निभाईं, जिन्होंने पहले भी 'खलनायक' में एक साथ काम किया था.

    अमिताभ बच्चन ने क्यों किया मना?


    वहीं, बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को भी इस फिल्म में एक अहम किरदार के लिए प्रस्ताव मिला था. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें सीनियर पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उम्र और अपनी सिलेक्टिव अप्रोच के चलते अमिताभ बच्चन ने इस रोल को करने से इनकार कर दिया. बाद में यह किरदार नाना पाटेकर को दे दिया गया, जो पहले से फिल्म की स्टारकास्ट का हिस्सा थे.

    हाउसफुल 5 की कमाई जारी


    फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘हाउसफुल 5’ ने वीकेंड पर बंपर कलेक्शन करते हुए शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, वीकडे में कमाई थोड़ी धीमी हो गई है. मंगलवार को फिल्म ने करीब 10.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसके बाद कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 111.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

    यह भी पढ़ें: भारत के Boycott के बाद कैटरीना कैफ की शरण में मुइज्‍जू सरकार, बनीं मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर