Honda Activa EV Launching:
समय समय पर अपने अपडेट को पेश करने वाली होंडा कंपनी एक बार फिर युवाओं का उत्साह बढ़ाने वाली है. दरअसल जल्द ही कंपनी एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में लॉन्च कर सकती है. एक्टिवा के ईवी वर्जन का मार्केट में काफी बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा है.
Honda Activa EV Price in india
इलेक्ट्रिक मार्केट में बढ़ रही अधिक डिमांड को देखते हुए होंडा कंपनी ने भी अपना रुख इस ओर कर लिया है. इसी क्रम में जल्द ही कंपनी एक्टिवा का ईवी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. अगर आप भी इसे खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो मिली जानकारी के अनुसार इसे 2024 के जुलाई महीने में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही हैं. वहीं कीमत की अगर बात की जाए तो आधिकारिक तौर पर तो कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसे मार्केट में 1.20 लाख एक्स शो रूम प्राइस में लाया जा सकता है. Activa ev में 236 km की डाइविंग रेंज मिलने वाली है.
Honda Activa EV Specifications
मार्केट में एक्टिवा की पॉप्यूलैरिटी पहले से ही बरकरार है. लेकिन यह ईवी वर्जन भी उस मॉडल के जैसा कामियाब होगा यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. बता दें कि इस ईवी स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ग्राहक 236 किलोमीटर तक आराम से चला सकता है. यानी एक चार्ज पर 236 किमी की रेंज मिलने वाली है. वहीं 0 से लेकर 80 प्रतिशत तक एक घंटे में फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है.
एक्टिवा ईवी एक हाई स्पीड स्कूटर के रुप में मार्केट में लाया जाने वाला है. इसकी 105kmhp की टॉप स्पीड होने वाली है. कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग डेट पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन जल्द ही उम्मीद की जा रही है कंपनी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर डाले.
एक्टिवा ईवी में मिलने वाले अन्य फीचर्स
इस स्कूटर में ग्राहक को ब्लूटूथ कनेक्टिवटी सपोर्ट साथ ही डिजिटल मीटर दिया जा सकता है. हैंडलबार सिंपल रहने वाला है. लेकिन दोनों टायर में डिस्क ब्रेक दी जाएगी. स्कूटर की लंबाई 1761mm और चौड़ाई 710mm की हो सकती है.स्कूटर आरामदायक सफर के लिए आगे टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिलेगा.
यह भी पढ़े: स्टाइलिश लुक से लबालब, लॉन्च हुई Hyundai INSTER EV कार, महज 30 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज