गृह मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा आज, मनी माजरा में जलापूर्ति परियोजना का करेंगे उद्घाटन

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 4 अगस्त को चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री के चंडीगढ़ दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. वहीं चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

    गृह मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा आज, मनी माजरा में जलापूर्ति परियोजना का करेंगे उद्घाटन
    मनी माजरा में जलापूर्ति परियोजना का करेंगे उद्घाटन-फाइल फोटोः ANI

    नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 4 अगस्त को चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री के चंडीगढ़ दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. वहीं चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

    जलापूर्ति परियोजना का करेंगे उद्धघाटन

    बता दें कि चंडीगढ़ पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट पर मनीमाजरा के शिवालिक गार्डन में में शहर की 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके बाद चंडीगढ़ सचिवालय में प्रशासक गुलाबचंद कटारिया और अधिकारियों के साथ शहर से जुड़े मुद्दों को लेकर बैठक करने वाले हैं.

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    बता दें कि अमित शाह इस उद्धघाटन के बाद जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. इस जनसभा के लिए एक वॉटर प्रूफ टेंट को भी तैयार किया जा रहा है. दरअसल मौसम की स्थिति को देखते हुए इस टेंट को वॉटर प्रूफ बनाया जा रहा है. वहीं पुलिस की ओर से भी सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

    सुरक्षा का रखा जा रहा है खास ख्याल

    सुरक्षा के लिए पुलिस ने पिछले दो दिनों से शहर में गश्त बढ़ा दी है. जिन इलाकों में गृह मंत्री के कार्यक्रम हैं, वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. बता दें कि जिन सड़कों से गृह मंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां चेकपोस्ट भी बनाए जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास के दुकानदारों और किरायेदारों की भी जांच की जा रही है.

    यह भी पढ़े: राहुल गांधी के ईडी रेड वाले दावे पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का वार, बोले- चोर की दाढ़ी में तिनका

    भारत