हिमाचल प्रदेशः हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा कई गई. CM सुक्खू ने बिजली, रॉयल्टी, बीबीएमबी में हिस्सेदारी से लेकर पेंशन योजना के अंशदान का मुद्दा इस बैठक में उठाया.
#BreakingNews: PM मोदी से मिले हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 16, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#PMModi #Delhi #SukhvinderSinghSukhu #HimachalPradesh #CMSukhu #Bharat24Digital@narendramodi @BJP4India @PMOIndia @SukhuSukhvinder @INCIndia @RanjanaRawat21 pic.twitter.com/5wNkb0nZsv
BBMC में हिस्सेदारी का उठाया मुद्दा
बता दें कि इस बैठक में सीएम सुक्खू ने BBMC से हिमाचल को मिलने वाले 4300 करोड़ रुपये की राशि को लेकर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद भी इसे हिमाचल को नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सितम्बर 2011 को हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया और बीबीएमबी की तरफ से परिचालित विद्युत परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19 फीसदी तय की. यह हिस्सेदारी 27 सितम्बर से 2011 से प्रदेश को मिलनी शुरू हो गई है लेकिन 2011 से पहले का एरियर अभी तक नहीं मिल पाया है.
आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 16, 2024
इस दौरान प्रदेश व प्रदेशवासियों के हित के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। pic.twitter.com/21rvOZWm4G
केंद्रीय परविहन मंत्री से हो सकती है मुलाकात
आपको बता दें कि CM सुक्खू के साथ प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों की मुलाकात केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात हो सकती है.
यह भी पढ़े: रिटायर्ड सैनिकों के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल, पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं: CM सैनी