हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने दिल्ली में की PM मोदी से मुलाकात, बिजली योजना को लेकर की चर्चा

    हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा कई गई.

    हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने दिल्ली में की PM मोदी से मुलाकात, बिजली योजना को लेकर की चर्चा
    हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने दिल्ली में की PM मोदी से मुलाकात- Photo: @SukhuSukhvinder

    हिमाचल प्रदेशः हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा कई गई. CM सुक्खू ने बिजली, रॉयल्टी, बीबीएमबी में हिस्सेदारी से लेकर पेंशन योजना के अंशदान का मुद्दा इस बैठक में उठाया.

    BBMC में हिस्सेदारी का उठाया मुद्दा

    बता दें कि इस बैठक में सीएम सुक्खू ने BBMC से हिमाचल को मिलने वाले 4300 करोड़ रुपये की राशि को लेकर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद भी इसे हिमाचल को नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सितम्बर 2011 को हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया और बीबीएमबी की तरफ से परिचालित विद्युत परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19 फीसदी तय की. यह हिस्सेदारी 27 सितम्बर से 2011 से प्रदेश को मिलनी शुरू हो गई है लेकिन 2011 से पहले का एरियर अभी तक नहीं मिल पाया है.

    केंद्रीय परविहन मंत्री से हो सकती है मुलाकात

    आपको बता दें कि CM सुक्खू के साथ प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों की मुलाकात केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात हो सकती है.

    यह भी पढ़े: रिटायर्ड सैनिकों के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल, पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं: CM सैनी

    भारत