ऑफिस से घर तक का सफर होगा सुगम, Hero ले आया Glamour बाइक का अपग्रेड वर्जन- पुश स्टार्ट से लेकर कई फीचर्स मौजूद

    भारतीय बाजार में Hero कंपनी ने अपनी फेमस बाइक Hero Glamour को अपने अपग्रेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस नई मॉडल वेरिएंट में ग्राहक को मेटैलिक सिल्वर नए पेंट स्कीम के साथ मिलने वाली है.

    ऑफिस से घर तक का सफर होगा सुगम, Hero ले आया Glamour बाइक का अपग्रेड वर्जन- पुश स्टार्ट से लेकर कई फीचर्स मौजूद
    ऑफिस से घर तक का सफर होगा सुगम- फोटोः सोशल मीडिया

    नई दिल्लीः  भारतीय बाजार में Hero कंपनी ने अपनी फेमस बाइक Hero Glamour को अपने अपग्रेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस नई मॉडल वेरिएंट में ग्राहक को मेटैलिक सिल्वर नए पेंट स्कीम के साथ मिलने वाली है. बाइक का नाम लुक के साथ मेल खा रहा है. आइए विस्तार से इस बाइक की कीमत और खूबियों की जानकारी जानते हैं.

    Hero Glamour Price In Hindi

    इस बाइक की कीमत अगर बात की जाए तो बेस मॉडल वेरिएंट मार्केट में 83 हजार 598 रुपये में उपलब्ध होने वाला है. यह वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ मौजूद होगा. लेकिन डिस्क ब्रेक मॉडल को मार्केट में 87 हजार 598 रुपये में पेश किया गया है. बजट में पेश हुई यह बाइक किन खूबियों से होगी लैस आइए जाननते हैं.

    Hero Glamour Specifications in india

    देखा जाए तो कंपनी ने कुछ खासा बदलाव नहीं किया है. कलर, लाइट्स, स्विच में बदलाव जरुर पेश किए गए हैं. इसी के साथ इसे पहले से भी और अधिक आकर्षित बनाने की कोशिश की गई है. नए ब्लैक कलर के साथ इसके लुक में चार चांद लगने वाले हैं. इसी के साथ LED हेडलैंप और स्टार्टअप स्विच फीचर मिलने वाला है. कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक टेक्नो ब्लू में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

    124.7 CC की क्षमता वाला सिंगल सिलिंडर मिलने वाला है. इसमें 10.72 bhp की पावर और 10.6nm का टॉर्क जनरेट मिल जाता है. फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में डुअल रियर शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.

    यह भी पढ़े: तैयार कर लीजिए टोकन अमाउंट, हुंडई अलकाइजर की प्री बुकिंग हुई शुरू, 9 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च

    भारत