क्या आपने दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में सुना? एक दिन की किराए से खरीद लेंगे बंगला-गाड़ी

    Most Expensive Hotel Royal Mansion: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक होटल रूम की एक रात की कीमत इतनी हो सकती है कि उसी पैसों में आप दिल्ली के पॉश इलाके में बंगला खरीद लें.

    Have you heard about the world's most expensive hotel Royal Mansion know details
    Image Source: Freepik

    Most Expensive Hotel Royal Mansion: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक होटल रूम की एक रात की कीमत इतनी हो सकती है कि उसी पैसों में आप दिल्ली के पॉश इलाके में बंगला खरीद लें, एक लग्जरी गाड़ी ले लें और फिर भी कुछ पैसे बच जाएं? जी हां, सुनने में अजीब लगे, लेकिन दुबई के एक होटल में ऐसा एक कमरा मौजूद है, और वो दुनिया का सबसे महंगा होटल रूम भी है,

    दुबई में मौजूद Atlantis The Royal नाम के अल्ट्रा-लक्ज़री होटल में एक सुइट है, Royal Mansion. यही सुइट इस समय विश्व का सबसे महंगा होटल रूम माना जा रहा है.

    किराया सुनकर चौंक जाएंगे आप!

    अगर आप यहां एक रात रुकना चाहते हैं तो आपको चुकाने होंगे करीब 1 लाख अमेरिकी डॉलर, यानी कि करीब 8.65 करोड़ रुपये. हां, आपने सही पढ़ा, 8 करोड़ 65 लाख! इतने में आप भारत के किसी बड़े शहर में शानदार बंगला खरीद सकते हैं और शायद एक मर्सिडीज भी.

    क्या है Royal Mansion को खास बनाने वाली बातें?

    यह सुइट दो मंज़िलों में फैला है. चार बेडरूम, बड़ा सा लिविंग एरिया, शानदार डाइनिंग स्पेस, एक प्राइवेट बार और ऑफिस की सुविधा मौजूद है. साथ ही गेम ज़ोन से लेकर पूरी तरह सुसज्जित किचन तक सबकुछ मौजूद है. इसकी सबसे अनोखी चीज़, 5,124 वर्ग फुट का प्राइवेट टैरेस, जिसमें अरब सागर और पाम आइलैंड का लुभावना नज़ारा दिखता है. और हां, वहां मौजूद इन्फिनिटी पूल तो ऐसा है जैसे आप किसी राजा-महाराजा के महल में तैर रहे हों.

    कौन चलाता है यह शाही ठिकाना?

    इस होटल को ऑपरेट करती है Kerzner International, जो दुनिया भर में अपने Atlantis, One&Only, Rare Finds और SIRO ब्रांड्स के लिए जानी जाती है. कंपनी लग्जरी होटलों के अलावा प्राइवेट होम्स और रिज़ॉर्ट डेस्टिनेशन भी चलाती है. इसके सीईओ फिलिप ज़ुबर हैं, जो 2020 से कंपनी की कमान संभाल रहे हैं.

    किसके लिए है ये Royal Mansion?

    आप और हम भले ही इस रूम को सिर्फ इंटरनेट पर देख और सोच सकते हैं, लेकिन दुनिया के अमीरों के लिए ये ‘शाही महल’ एक रूटीन लग्ज़री है. यहां अक्सर अरबपति, इंटरनेशनल सेलेब्रिटी, शाही परिवारों और हाई-प्रोफाइल बिज़नेस टायकून्स का आना-जाना लगा रहता है.

    ये भी पढ़ें- 'यह सिंदूर की लाली, शौर्य की कहानी है...', राजनाथ सिंह की इस बात पर तालियों से गूंज उठा सदन