हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान बोले दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस के शासन में नंबर 1 था राज्य

    लोकसभा के सांसद दीपेन्द्र हुड़ा ने इन्द्री में हुई हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार के शासनकाल में हरियाणा अपराधों व नशों के मामलों में नंबर वन हो गया है

    हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान बोले दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस के शासन में नंबर 1 था राज्य
    कांग्रेस के शासन में नंबर 1 था राज्य- फोटोः भारत 24 के वीडियो से ग्रैब्ड

    इंन्द्री (हरियाणा): लोकसभा के सांसद दीपेन्द्र हुड़ा ने इन्द्री में हुई हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार के शासनकाल में हरियाणा अपराधों व नशों के मामलों में नंबर वन हो गया है. यह बात सरकारी आंकड़ों में स्पष्ट दिख रही है. हमारी सरकार में हरियाणा विकास के मामलों में नंबर वन रहा था लेकिन बीजेपी सरकार में वो अपराधों में नंबर वन बन गया है.

    भाजपा और कांग्रेस के बीच है यह चुनाव

    आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है.  उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में तो हमने बीजेपी को हाफ कर दिया है, ओर अब आने वाले चुनावों में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा.  दीपेन्द्र ने कहा कि बीजेपी ने अपने दस सालों के शासन काल के दौरान प्रदेश की जनता को पोर्टल में ही उलझाया रखा है.

    बसपा को लेकर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा

    अगर सरकार की ये स्कीमें इतनी ही अच्छी होती तो बीजेपी ने गुजरात में क्यों नही लागू की। हुड्डा  ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जेजेपी ओर इनैलो का मुकाबला नोटा पर होगा कि किस को कितने नोटा मिलते है.  वहीं बसपा ओर इनैलों गंठबधन को उन्होंने एक सिरे से नकारते हुए कहा कि इनका कोई जनाधार नहीं है.

    विनेश फोगाट मामले में बोले दीपेंद्र हुड्डा

    मीडिया से बातचीत करने के दौरान में हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगट हरियाणा का गौरव है.  उन्होंने कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया.  फाईनल में वो खेल नीति का शिकार हो गई है.

    यह भी पढ़े: हरियाणा सरकार ने ठेके के कर्मचारियों के लिए लिया बड़ा फैसला, 1.20 लाख लोगों को होगा फायदा

    भारत