Haryana extortion case: हरियाणा के जींद जिले में अपराध की दुनिया में ‘नाम’ कमाने की चाहत एक युवक को सलाखों के पीछे ले गई. थुआ गांव निवासी अंकित नामक युवक ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रेरित होकर खुद को गैंगस्टर के रूप में स्थापित करने की कोशिश की. उसके इस ‘सपने’ की शुरुआत हुई रंगदारी मांगने से, वह भी शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और अस्पताल संचालकों से.
अंकित ने सोशल मीडिया और गूगल की मदद से अस्पताल संचालकों, एजेंटों और अधिकारियों के मोबाइल नंबर जुटाए और फिर उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजने शुरू किए. रंगदारी की मांग की गई रकम भी मामूली नहीं थी, सीधे 20 लाख रुपये. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. सीआईए नरवाना और सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार शाम आरोपी अंकित को नरवाना से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी पुल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस सोमवार को अदालत में पेश करेगी.
बार-बार बदलता था लोकेशन
अंकित का तरीका बेहद शातिराना था. वह रंगदारी मांगने के तुरंत बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर देता था और लोकेशन बार-बार बदलता रहता था ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके. इसी वजह से उसे पकड़ना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था.
डॉक्टरों और अस्पतालों को भेजे गए धमकी भरे मैसेज
मुस्कान अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका पूनिया ने बताया कि उन्हें अनजान नंबर से कॉल कर 20 लाख रुपये की मांग की गई. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. सरस्वती आई केयर के मैनेजर नरेश को भी धमकी भरे कॉल और व्हाट्सएप मैसेज मिले. व्यस्तता के कारण वे कॉल नहीं उठा सके, लेकिन बाद में उन्हें मैसेज मिला जिसमें रात 8 बजे तक पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
गांव से अपराध की ओर
थुआ गांव निवासी अंकित का परिवार खेती-बाड़ी करता है. बताया गया कि उसने 10वीं तक ही पढ़ाई की और तभी से उसकी संगत बिगड़ने लगी थी. चोरी और अन्य अपराधों में पहले भी उसका नाम सामने आ चुका है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि अंकित एक आदतन अपराधी है और वह नशे का आदी भी है. लॉरेंस बिश्नोई को आदर्श मानकर उसने आपराधिक रास्ता चुना. पुलिस दोनों रंगदारी के मामलों में उसे मुख्य आरोपी मान रही है और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान-चीन की साजिश होगी नाकाम! इस ब्रह्मास्त्र से लैस होगी देसी जंगी जहाज, राफेल को देगी टक्कर