'दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना' के तहत, CM सैनी ने 15 करोड़ 59 लाख रुपये की सब्सिडी की जारी

    15 अगस्त 78वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी ने दुग्ध उत्पादकों को तोहफा दिया है.  दरअसल दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत 35 हजार दूध उत्पादकों को अप्रैल, मई और जून , 2024 के लिए 15 करोड़ 59 लाख रुपये की सब्सिडी जारी की है

    'दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना' के तहत, CM सैनी ने 15 करोड़ 59 लाख रुपये की सब्सिडी की जारी
    CM सैनी ने 15 करोड़ 59 लाख रुपये की सब्सिडी की जारी- Photo: Social Media

    हरियाणाः 15 अगस्त 78वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी ने दुग्ध उत्पादकों को तोहफा दिया है.  दरअसल दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत 35 हजार दूध उत्पादकों को अप्रैल, मई और जून , 2024 के लिए 15 करोड़ 59 लाख रुपये की सब्सिडी जारी की है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत हरियाणा में घरों तक दूध सप्लाई करने वालों का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी.

    दूध सप्लाई करने वालों का बीमा भरेगी हरियाणा सरकार

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम सैनी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पीएम बीमा योजना के तहत हरियाणा में घरों तक दूध की सप्लाई करने वालों का बीमा प्रीमियम राज्य सरकारें खुद भरेंगी. इस संबंध में सीएम ने अपने आवास स्थित आयोजित कार्यक्रम में पकहा कि प्रदेश भर से आ दूध उत्पादकों को यह सुनिघाएं और योजनाएं मिलने वाली है.

    क‍ितनी सब्स‍िडी दी?  

    मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 32 करोड़ 51 लाख रुपये और वर्ष 2023-24 में 39 करोड़ 37 लाख रुपये सब्सिडी के तौर पर क‍िसानों को द‍िए गए हैं. इस योजना को और आगे बढ़ाते हुए सरकार ने वर्ष 2024-25 के दौरान सब्सिडी राशि की सीमा को 6 महीने से बढ़ा कर एक साल तक कर दिया है. 

    क‍ितनी है दूध सब्स‍िडी? 

    हर‍ियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के सदस्यों की प्रोत्साहन राशि 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दी है. यह रकम दुग्ध संघों द्वारा प्रदान की जा रही दूध की कीमत के अतिरिक्त होगी. इसलिए इस वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये की रकम का प्रावधान किया गया है. अंत्योदय परिवार वो होते हैं जिनकी परिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम होती है. 

    यह भी पढ़े: दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द हो सकता है ऐलान

    भारत