Haryana: फ्लोर टेस्ट के लिए विपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र, मनोहर लाल ने कहा- हमारे भी संबंध उनकी पार्टी में

    हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनके भी संबंध कांग्रेस और जेजेपी पार्टियों में है.

    Haryana: फ्लोर टेस्ट के लिए विपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र, मनोहर लाल ने कहा- हमारे भी संबंध उनकी पार्टी में

    Manohar Lal

    चंडीगढ़:  चुनावी राज्य हरियाणा (Haryana) में विपक्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. अब इस पर दिग्गज बीजेपी नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है दावा किया है कि कांग्रेस और जेजेपी पार्टी में उनेक भी बहुत संबंध हैं. 

    दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखने पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, "विपक्ष को जो लिखना है लिखने दीजिए. अगर वो फ्लोर पर आएंगे और 33(विधायकों) में से 23 को भी संभाल कर रख लें तो बड़ी बात होगी. ऐसी नहीं है कि वे ही कुछ कर सकते हैं. हमारे भी संबंध कांग्रेस और JJP के लोगों से हैं. अभी अविश्वास प्रस्ताव की कोई संभावना नहीं बनती लेकिन अगर संभावना बनती है तो फ्लोर टेस्ट होगा."

    #WATCH सिरसा: दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखने पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, "विपक्ष को जो लिखना है लिखने दीजिए...अगर वो फ्लोर पर आएंगे और 33(विधायकों) में से 23 को भी संभाल कर रख लें तो बड़ी बात होगी। ऐसी नहीं है कि वे ही कुछ कर सकते… pic.twitter.com/h6BR9bqErl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

    पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिखा पत्र

    बता दें हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के कारण पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच, पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सुप्रीमो, दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने और विधानसभा में बहुमत साबित करने में असमर्थ रहने पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

    फ्लोर टेस्ट कराने और राष्ट्रपति शासन की मांग 

    अपने पत्र में, दुष्यंत ने राज्यपाल से आग्रह किया कि अगर सरकार सदन में बहुमत साबित करने में विफल रहती है तो जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराएं और राष्ट्रपति शासन लगाएं.

    दुष्यंत ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है, "घटनाक्रम और पार्टी के स्पष्ट रुख को देखते हुए, यानी, जेजेपी, जो मौजूदा सरकार को अपना समर्थन नहीं देती है और सरकार बनाने के लिए किसी भी अन्य राजनीतिक दल को समर्थन देने के लिए तैयार है, यह स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार के पास विधानसभा में अब कोई कमान नहीं है."

    यह भी पढ़ें- Haryana : दुष्यंत चौटाला ने फिर दिया कांग्रेस को समर्थन का ऑफर, राज्यपाल से की फ्लोर टेस्ट की मांग