हरियाणाः हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 24 फसलों पर MSP देने का एलान किया है जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर है. किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है वहीं किसानों का कहना है कि इससे किसानों को काफी फायदा होगा और इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद भी किया.
किसान नेता ने हरियाणा सरकार के फैसले का किया स्वागत
सरकार के इस फैसले का किसान नेता चढूनी ने भी स्वागत किया जिसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अच्छी बात है उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही अनिल विज ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जिसने किसानों को 24 फसलों MSP दी है.
आय दो गनी करने के लिए चलाई जा रही कई योजनाएं
भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है और उसका किसान फायदा भी उठा रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा में किसानों की 24 फसलों को MSP पर खरीदने का ऐलान किया है. जिसके बाद हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां पर किसानों की 24 फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा. सरकार के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
बहुत अच्छा फैसला है
वहीं किसानों का कहना है कि सरकार का ये बहुत अच्छा फैसला है इससे किसानों को काफी फायदा होगा. हालांकि किसानों का कहना है की हरियाणा में पहले भी 14 फसलों पर MSP मिल रही थी और अब 10 फसलों पर और MSP मिलेगी तो किसानों को काफी फायदा होगा और किसानों की फसल आसानी से बिक पाएगी. किसान सरकार के इस फैसले से खुश है और उनका कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसे काफी फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़े: रणदीप सुरजेवाला के पोस्टकार्ड वाले कार्यक्रम पर भड़के अनिल विज, बोले- राजनीति में नया पोस्टमैन आया है