हरियाणाः इस साल के अंत तक हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले पार्टियों में आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार को लेकर निशाना साधा था, वहीं कांग्रेस विधायक रणदीप सुरजेवाला पोस्ट कार्ड के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उनका पलटवार किया है.
राजनीति में एक पोस्टमैन आ गया है
बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पोस्ट कार्ड के जरिए BJP सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छी बात है कि अब राजनीति में एक पोस्टमैन भी आ गया है. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को कोई अब तवज्जो नहीं देता कोई उनकी बात सुनता नहीं है इसलिए अब वो पोस्टमैन बन गए है.
पिटे हुए खिलाड़ियों का भाषा पर नहीं रहता संयम
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खटमल की तरह मसलने के विपक्ष के दावे पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि पिटे हुए खिलाड़ियों का भाषा का स्तर गिर ही जाता है. उन्होंने कहा कि जब आदमी नीचे गिर जाता है तो उसकी भाषा पर संयम नहीं रहता वही हाल उद्धव ठाकरे का है ये राजनीति में पूरी तरह से पिट चुके है तो हाय तौबा करना तो इनकी मजबूरी है.
भूपिंदर हुड्डा पर बरसे अनिल विज
भूपिंदर का बयान सामने आया कि सरकार चुनाव को देखते हुए झूठे वादे कर रही है जिसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें आड़े हाथों लेते कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा झूठ और बेईमानी की दुकान पर आज कल ये झूठे वादे कर रहे हैं कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. उन्होंने भड़कते हुए कहा कि ठेकेदारी प्रथा किसने शुरू की थी? उन्होंने कहा कि हमने तो HRN बनाकर ताकि कर्मचारियों का शोषण न हो जो ठेकेदार उनसे हर महीने पैसे लिया करता था उसको बंद करने के लिए हमने सिस्टम किया है और जब भी समय आएगा हम भी इनको पक्का करने के बारे में सोच रहे है. उन्होंने भूपिंदर सिंह हुड्डा पर एशियाड में मेडल जीतकर आने वाले खिलंडियों को इनाम न देने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि उनको इनाम खेल मंत्री बनने के बाद मैने दिए.