'मैं हार गई, माफ करना, विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का किया ऐलान

    Vinesh Phogat Retirement: भारतीय कुश्ति पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. इसकी जानकारी खुद फोगाट ने ही अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी है. उहोंने लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना

    'मैं हार गई, माफ करना, विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का किया ऐलान
    'मैं हार गई, माफ करना, विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का किया ऐलान- Photo: ANI

    Vinesh Phogat Retirement:

    नई दिल्लीः  भारतीय कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. इसकी जानकारी खुद फोगाट ने ही अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी है. उहोंने लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी .

     

    आयोग्य घोषित होने के बाद लिया बड़ा फैसला

    बता दें कि विनेश ने यह फैसला ओलंपिक में आयोग्य घोषित होने के बाद लिया है. फाइनल्स में ना खेलने को लेकर भारतीयों का दिल टूटा था. लेकिन इसके बाद एक और झटका लगा है. आपको बता दें कि ओलंपिक के 12वें दिन फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को उनके बढ़े वजन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद उनकी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया था.

    गोल्ड जीतने की उम्मीदें

     बता दें कि पहली बार फाइन्लस में पहुंची थी विनेश फोगाट. देश वासियों को उनके द्वारा गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद लगाई जा रही थी. मेडल जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था, लेकिन उनके फाइनल से अयोग्य होने की खबर ने पहलवान को तोड़कर रख दिया.

    फाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास

    विनेश फोगाट ने उस समय इतिहास रचा था, जब उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वह ओलंपिक खेलों में ऐसा करने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनी थीं. इस तरह उन्होंने कुश्ती की 50 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया था. पूरा देश इस बात को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा था कि कम से कम एक मेडल पक्का हो चुका है.

    यह भी पढ़े: पेरिस 2024 ओलंपिक में हाई जंप और टेबल टेनिस में भारत को झटका

    भारत