Haryana: रोहतक के ‘खेल गौरव पुरस्कार’ समारोह में शामिल हुए CM सैनी, कहा- PM Modi ने खेलों को दिया बढ़ावा

    हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने रोहतक में ‘खेल गौरव पुरस्कार’ समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा मिला है.

    हरियाणा के मुख्यमंत्री रोहतक में ‘खेल गौरव पुरस्कार’ समारोह में शामिल हुए/ Twitter
    हरियाणा के मुख्यमंत्री रोहतक में ‘खेल गौरव पुरस्कार’ समारोह में शामिल हुए/ Twitter

    चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती 5 फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है. 20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग हुई. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में 10 संसदीय सीट वाले हरियाणा (Haryana) में भी भाजपा ने अपनी चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में राज्य के रोहतक जिले में मुख्यमंत्री सैनी ‘खेल गौरव पुरस्कार’ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो को बढ़ावा दिया. 

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आज रोहतक में आयोजित हरियाणा खेल गौरव पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा. इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. देश में खेलों को बढ़ावा देने में भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अद्वितीय भूमिका निभाई. खेलो इंडिया, खेल महाकुंभ जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स उनकी ही सोच हैं, जिनसे आज युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा को साबित करने के भरपूर अवसर मिल रहे हैं. इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ सतीश पूनिया जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा जी और उनकी टीम का अभिनंदन.”

    आज रोहतक में आयोजित हरियाणा खेल गौरव पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा।इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

    देश में खेलों को बढ़ावा देने में भी हमारे प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने अद्वितीय भूमिका निभाई। खेलो… pic.twitter.com/XqaB6Eelzt

    — Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) May 21, 2024

    25 मई को हरियाणा के सभी सीटों पर वोटिंग 

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग पहले ही हो चुकी थी. 13 मई को इसके चौथे चरण के लिए 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो इसके सभी 10 सीटों पर वोटिंग के छठे फेज में यानी 25 मई को चुनाव होना है. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा में 370 और एनडीए गठबंधन के साथ 400 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि बीजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों को जीतने का विश्वास रख रही है.

    यह भी पढे़ं : AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान, CM केजरीवाल के लिए एकजुटता दिखाने की कोशिश

    भारत