हरियाणा CM सैनी ने जनता से की अपील, बोले हर परिवार एक पेड़ जरूर लगाए

    मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने शनिवार को ओक्सीवन पार्क का उद्धघाटन किया. वहीं इसके बाद कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने भी सीएम सैनी पहुंचे थे. सीएम ने इस संबंधन के दौरान जनता से पेड़ लगाने की अपील की है.

    हरियाणा CM सैनी ने जनता से की अपील, बोले  हर परिवार एक पेड़ जरूर लगाए
    हरियाणा CM सैनी ने जनता से की अपील, बोले हर परिवार एक पेड़ जरूर लगाए- फोटोः Nayab Saini @NayabSainiBJP

    हरियाणाः मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने शनिवार को ऑक्सी वन पार्क का उद्धघाटन किया. वहीं इसके बाद कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने भी सीएम सैनी पहुंचे थे. सीएम ने इस संबंधन के दौरान जनता से पेड़ लगाने की अपील की है.

    जनता से की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के तमाम दिग्गज एक पेड़ मां के नाम अभियान को चला रहे है. इसी अभियान के तहत बीजेपी जनता से एक पेड़ लगाने की अपील कर रही है. वही कल के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम सैनी ने भी जनता से एक पेड़ लगाने की अपरील की है.

    धरती मां को देना चाहिए सम्मान

    सीएम सैनी ने इस कार्यक्रम के दौरान अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जितना सम्मान हम जन्म देने वाली मां को देते हैं उतना ही सम्मान हमें पालन-पोषण करने वाली धरती मां को भी देना चाहिए. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने #एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की. मैं प्रदेश में भी इस अभियान की शुरुआत की घोषणा करता हूं. इसी दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज मैं आप सब से यह अपील करना चाहता हूं कि प्रदेश में हर एक परिवार खुशी के अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाए.

    यह भी पढ़े: हरियाणा में बदमाशों के खिलाफ सख्त सरकार, CM सैनी बोले कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा

    भारत