हरियाणा में बदमाशों के खिलाफ सख्त सरकार, CM सैनी बोले कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा

    हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले हरियाणा की जनता का विश्वास जीतने का बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर पार्टी पर निशाना साधा है.

    हरियाणा में बदमाशों के खिलाफ सख्त सरकार, CM सैनी बोले कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
    हरियाणा में बदमाशों के खिलाफ सख्त सरकार, CM सैनी बोले कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा- Photo:@NayabSainiBJP

    हरियाणाः हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले हरियाणा की जनता का विश्वास जीतने का बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर पार्टी पर निशाना साधा है.

    ऑक्सीवन पार्क का किया उद्धघाटन

    दरअसल सीएम सैनी शनिवार को  ऑक्सीवन पार्क का उद्धघाटन करने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सीएम ने 'सेलिब्रेट नेचर, सेलिब्रेट लाइफ' का सलोगन भी दिया था. इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद CM ने पत्रकारों से बातचीत की और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    भूपेंद्र हुड्डा को दे दूंगा बुकलेट

    बीते दिन शनिवार को पत्राकारों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने उनसे बातचीत की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी आपके 10 साल के कार्यकाल का जवाब मांग रही है. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या-क्या काम किए? वह इसका जवाब दें. सीएम ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में किए हुए कार्यों की बुकलेट उन्हें पकड़ा दूंगा

    जुर्म पर बोले CM सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा में बढ़ते हुए क्राइम पर बात की. दरअसल हालही में 3 मुजरिमों बड़ा एनकाउंटर हुआ था. इस पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो सीएम ने कहा कि कोई भी अगर गलत कार्य करेगा या गुंडागर्दी करेगा हमारे हरियाणा में कोई स्थान नहीं है. उस गुड़ागर्दी का जवाब तगड़े तरीके से दिया जाएगा.

    यह भी पढ़े: 'सेलिब्रेट नेचर, सेलिब्रेट लाइफ' के सलोगन के साथ CM सैनी ने ओक्सीवन पार्क का किया उद्धघाटन

    भारत