Haryana: CM सैनी ने कहा – 11 अंक शुभ, 10 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट जीता कर BJP को देंगे

    हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने चुनावी जनसभा में कहा कि 11 अंक शुभ होता है, इसलिए राज्य की सभी 10 संसदीय सीटों पर और एक विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करके बीजेपी की झोली में डालेंगे.

    Haryana CM Nayab Singh Saini/ Twitter
    Haryana CM Nayab Singh Saini/ Twitter

    चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती 5 चरणों की वोटिंग समाप्त हो गई है. अब तक 428 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरा हो चुकी है. बचे दो चरणों की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चुनावी चाल बढ़ा दी है. 10 संसदीय सीटों वाले हरियाणा में पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने भी अपनी चुनावी रफ्तार बढ़ा दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, 11 अंक शुभ होता है, हम हरियाणा में सभी 10 और एक विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करके बीजेपी के झोली में डालेंगे. 

    सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी आज पूरा देश आपके नेतृत्व में बोल रहा है की अबकी बार 400 पार सीटें देकर के आपको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे. हमारी संस्कृति में 11 शुभ अंक होता है. मैं हरियाणा के परिवारजनों की तरफ से आपको यकीन दिलाता हूं कि 10 लोकसभा और 1 विधानसभा कुल 11 कमल खिलाकर आपकी झोली में डालने का काम करेंगे.”

    प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत 

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का गीता और ज्ञान की भूमि हरियाणा आगमन पर सभी प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत और अभिनंदन करता हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आपने देश के साथ-साथ हरियाणा को भी नई दिशा देने का कार्य किया है. आज हर जिले को 4 लेन रोड से जोड़कर आपने जनता के सफर को सरल और सुगम करने का काम किया है.”

    छठवें चरण में हरियाणा के सभी सीटों पर वोटिंग 

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग पहले ही हो चुकी थी. 13 मई को इसके चौथे चरण के लिए 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो इसके सभी 10 सीटों पर वोटिंग के छठे फेज में यानी 25 मई को चुनाव होना है. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा में 370 और एनडीए गठबंधन के साथ 400 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि बीजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों को जीतने का विश्वास रख रही है.

    यह भी पढ़ें- “उस दिन केजरीवाल घर पर थे, किसी को क्लीनचिट नहीं दे रहीं” : स्वाति मालीवाल

    भारत