Haryana: मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिले CM सैनी, कांग्रेस पर लगाया वोट के लिए इस्तेमाल करने का आरोप

    हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह (Nayab Singh Saini) ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पार्टी पर वोट के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया.

    Haryana: मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिले CM सैनी, कांग्रेस पर लगाया वोट के लिए इस्तेमाल करने का आरोप

    Haryana CM Nayab Singh Saini

    करनाल:
    देशभर में आम चुनावों का दौर चल रहा है. वहीं हरियाणा (Haryana) में इस साल विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में राज्य में चुनावी रंग और भी ज्यादा दिख रहा है. मुख्यमंत्री नायब सिहं सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में अपने अभियान को तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में सीएम सैनी ने करनाल स्थित कलकंदी गेट पर अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा आयोजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सैनी ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तेमाल वोटबैंक के लिए करती है. 

    मुख्यमंत्री नायब सिंह (Nayab Singh Saini) सैनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘आज करनाल स्थित कलंदरी गेट पर भाजपा जिला करनाल अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के विकास कर रही है. आज हर वर्ग और समाज भाजपा के साथ जुड़ रहा है क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकारों ने उन्हें सिर्फ एक वोट बैंक की तरह रखा और विकास सिर्फ भाजपा ने किया.’
     

    आज करनाल स्थित कलंदरी गेट पर भाजपा जिला करनाल अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहा। यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के विकास कर रही है।

    आज हर वर्ग और समाज भाजपा के साथ जुड़ रहा है क्योंकि पिछली… pic.twitter.com/19X6Bi4rsj

    — Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) May 8, 2024


    25 मई को हरियाणा के 10 सीटों पर वोटिंग 

    बता दें लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग पहले ही हो चुकी थी. 7 मई को इसके तीसरे चरण की वोटिंग हुई. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो इसके सभी 10 सीटों पर वोटिंग के छठे फेज में यानी 25 मई को चुनाव होना है. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा में 370 और एनडीए गठबंधन के साथ 400 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि बीजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों को जीतने का विश्वास रख रही है.

    यह भी पढ़ें- Haryana: करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर CM सैनी का जनसंपर्क, महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि