हिसार: 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (Nayab Singh Saini) मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इसका नेतृत्व कर रहे हैं. पीएम मोदी ने सुबह श्रीनगर से देश-दुनिया को संबोधित किया और फिर श्रीनगर के सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी बीच बीजेपी शासित नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा में योग दिवस को धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सीएम सैनी ने सभी को योग दिवस की बधाई दी और इसके भारत के ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार बताया.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई. आज हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाने का आह्वान किया था. जिसे विश्व भर के देशों ने स्वीकृति प्रदान कर अपनाया है.’
प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 21, 2024
आज हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप… pic.twitter.com/y2xsuVTdVC
नियमित रूप से योग करने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे लिखा, ‘योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है. आइए सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें.’
यह भी पढ़ें- CM Yogi की प्रदेशवासियों से अपील, स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं