CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान, MSP पर किसानों की फसलों को खरीदेगी हरियाणा सरकार

    हरियाणा में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट चुकी है. बता दें कि बीते दिन रविवार को चुनावी प्रचार प्रसार का शंखनाद हुआ. वहीं इस सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित भी किया

    CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान, MSP पर किसानों की फसलों को खरीदेगी हरियाणा सरकार
    CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान, MSP पर किसानों की फसलों को खरीदेगी हरियाणा सरकार- फोटोः @NayabSainiBJP

    हरियाणाः हरियाणा में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट चुकी है. बता दें कि बीते दिन रविवार को चुनावी प्रचार प्रसार का शंखनाद हुआ. वहीं इस सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित भी किया साथ ही इस दौरान किसानों के लिए बड़ा ऐलान भी किया है.

    मुख्यमंत्री ने शंख बजा किया चुनावी शंखनाद

    मुख्यमंत्री ने शंख बजाकर चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद किया. साथ ही दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. इससे पहले सीएम सैनी ने हरियाणा के किसानों के लिए कर्ज माफी और सभी फसलों पर MSP देने जैसे कई बड़े ऐलान किए.

    किसानों के कर्ज माफी का ऐलान

    CM सैनी ने किसानों के 133 करोड़ 55 लाख रुपए का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. इस संबंध में सीएम ने कहा कि किसानों को पुराने बंद हो चुके ट्यूबवेलों काे दूसरी जगह लगाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार प्रदेश में सभी फसलों को MSP पर खरीदेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नई-नई तकनीक से झूठ फैला कर सरकार बनाना चाहती है, लोगों को बच कर रहना है. CM सैनी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है.
     

    विपक्ष पर बरसे सीएम सैनी 

    रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पहले की सराकरों  (कांग्रेस) के समय में पहले क्षेत्रवाद पनपता था. सीएम ने कहा आप याद कीजिए 2014 से पहले निराशा, अविश्वास, भ्रष्टाचार का डर प्रदेश की जनता झेल रही थी. लेकिन BJP को स्पष्ट जनादेश देने के बाद इस पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए जनता ने देखा है.

    यह भी पढ़े: कांग्रेस पर बरसे सीएम सैनी, बोले- इनके समय में क्षेत्रवाद पनपता था

    भारत