'सेलिब्रेट नेचर, सेलिब्रेट लाइफ' के सलोगन के साथ CM सैनी ने ओक्सीवन पार्क का किया उद्धघाटन

    'सेलिब्रेट नेचर, सेलिब्रेट लाइफ' के सलोगन के साथ  CM सैनी ने ओक्सीवन पार्क का किया उद्धघाटन
    'सेलिब्रेट नेचर, सेलिब्रेट लाइफ' के सलोगन के साथ CM सैनी ने ओक्सीवन पार्क का किया उद्धघाटन- Photo: @NayabSainiBJP

    हरियाणाः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने शनिवार को ओक्सीवन पार्क का उद्धघाटन किया.इस दौरान उन्होंने 20 हजार साथियों को पौधा लगाने को लेकर शुभकामनाएं दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक सलोगन भी दिया. 

    CM सैनी ने दी शुभकामनाएं

    आप सभी को हाथ जोड़कर राम-राम करता हूं. मैं आप सबको 75वें वन महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.आज मुझे ऑक्सी-वन का उद्घाटन करने का मौका मिला है. आज 20 हजार साथियों ने एक ही समय पर 20 हजार पौधे लगाए हैं मैं उन सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. करनाल की ऐतिहासिक भूमि. इस भूमि के ऊपर 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व सीएम मनोहर लाल जी ने ऑक्सी-वन का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि इस ऑक्सी वन का उद्धघाटन करने का मौका आज मुझे मिला है. 

    20 हजार  लोगों ने लगाया पौधारोपण 
    सीएम सैनी ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है मेरे साथ आज मेरे 20 हजार साथियों ने एक-एक पौधा लगाया. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं. इसी दौरान सीएम सैनी ने एक सलोगन भी देते हुए कहा कि "सेलिब्रेट नेचर, सेलिब्रेट लाइफ" यह वन उत्सव का आज का हमारा स्लोगन है.

    यह भी पढ़े: 'संविधान हत्या दिवस' को लेकर बोले हरियाणा के CM सैनी- कांग्रेस कर रही झूठी राजनीति, बहा रही घड़ियाली आंसू

    भारत