नई दिल्ली : छोटा, हल्का और हाथ में आसानी से लेकर चलने वाल फोन हर कोई चाहता है और पतला भी तो और भी पसंद किया जाता है. हालांकि हाल ही में आईफोन 16 प्रो ने लंबे डिवाइस के साथ इस ट्रेंड को तोड़ने की कोशिश की है. एक तरह से इंडस्ट्री बड़े डिस्प्ले मोबाइल फोन की तरफ बढ़ रही है. लेकिन अब भी लोगों की पसंद छोटे फोन की बनी हुई है, क्योंकि हर लिहाज से आसान होता है. चाहे हाथ में हो या जेब में रखना हो.
इस लिहाज से Google Pixel 9 Pro एक बेहतरीन विकल्प है. इसके एक फ्लैगशिप-ग्रेड छोटे फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इसकी कुछ अच्छाइयां हैं तो कुछ खामियां भी हैं. आइए आपको बताते हैं इसकी खूबियों और खामियों के बारे में.
यह भी पढे़ं : कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने बेंगलुरु में की आत्महत्या- सड़ी-गली लाश मिली, कर्नाटक के Dy CM ने जताया दुख
किसी भी जेब में आसानी से आ जाएगा, छोटा है पर स्क्रीन छोटी नहीं लगती
Pixel 9 Pro का जब आप बॉक्स खोलते हैं, तो एगबारगी आप, इसके आकार को देखकर हैरान हो जाएंगे. Pixel 9 Pro XL जो हाल ही में आया था तो इसकी तुलना में वह काफी बड़ा था. Pixel 9 Pro ज्यादा कॉम्पैक्ट है और किसी भी जेब, यानि छोटी सी छोटी जेब में आसानी से फिट हो जाता है. कमाल की बात तो याह इसके बावजदू स्क्रीन छोटी नहीं लगती.
Pixel 9 Pro में 6.3-इंच, 120 Hz, LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस है. डिस्प्ले बहुत ब्राइट और तेज़ है, जिसमें केवल छोटे बेज़ल और एक सिंगल कैमरा कट-आउट है.
Pixel 9 Pro फोन iPhone 13 मिनी पर 5.4 इंच की स्क्रीन जितना छोटा नहीं है, लेकिन फिर भी उसकी तुलना में कॉम्पैक्ट है. यह आज के एवरेज स्मार्टफ़ोन की तुलना में खासतौर से छोटा है, जहां 6.8 इंच का डिस्प्ले को स्टैंडर्ड देखा जाता है.
इस फोन को आप एक ही हाथ से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
Pixel 9 Pro को आप एक हाथ से आसान से इस्तेमाल कर सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं होती और जेब में भी आसानी से फिट रहता है. आप देखते होंगे कि वीडियो शूट करने हो या फ़ोटो खींचनी हो तो बड़े फ़ोन को पकड़ने कितना मुश्किल होता. आप इस फोन से भीड़-भाड़ वाली जगह पर खड़े होकर एक हाथ से मैसेज भी टाइप कर सकते. एक छोटे फ़ोन के अपने फ़ायदे हैं.
Pixel 9 Pro को बाज़ार में नजर आने वाले बेहतरीन हाई-एंड स्मार्टफ़ोन में शायद सबसे अच्छा छोटा फ़ोन कहा जा सकता है. Pixel 9 Pro की बॉडी चौकोर है और इसके कोने गोल हैं, जो हाल के iPhones की तरह है.
अब बात करते हैं इसके खास लुक वाले कैमरे की, जिसकी पिक्सेल बेजोड़
पीछे की तरफ़ कैमरा अंडाकार उभरे हुए लुक में है. इस डिजाइन पर आप कुछ अगर-मगर कर सकते है- कुछ लोग इसे पसंद कर सकते हैं, जबकि कुछ इसे नापसंद कर सकते हैं. इस डिवाइस की सुरक्षा के लिए एक केस की ज़रूरत है. अब साथ ही इसकी खामी की बात करें तो यह इस फोन कै मैटीरियल और फ़िनिश बहुल फिसलने वाला है. ये भी कहा जा रहा है कि यह डिवाइस महंगा है और इसमें Pixel जैसा खूबसूरती हे, जो कि बहुत मायने रखती जब Google इस तरह के फ़ोन के लिए प्रीमियम चार्ज कर रहा होता.
पिक्सेल का कैमरा आज भी अपनी मौजूदगी बनाए हुए है, भले ही स्मार्टफ़ोन के कैमरे, सामान्य तौर से, सभी मॉडलों में काफी अच्छे आ रहे हों. कम्प्यूटेशनल फ़ोटोग्राफ़ी मॉडर्न फ़ोन कैमरा डिज़ाइन का एक अटूट हिस्सा बन चुकी है. बावजूद इसके कहा जा सकता है Google इस लिहाज से अब भी आगे है, और इसके पिक्सेल फ़ोन अब आपकी पसंदीदा तस्वारें तैयार करने वाले हैं.
पिक्सेल 9 प्रो में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है: f/1.68 अपर्चर वाला 50MP 1/1.31-इंच सेंसर, थोड़ा बेहतर f/1.7 अपर्चर वाला 48MP 1/2.55-इंच सेंसर (पिक्सल 8 प्रो पर f/2.0 से ऊपर), और 12mm के बराबर फ़ोकल लेंथ. टेलीफ़ोटो कैमरे में f/2.8 अपर्चर वाला 48MP 1/2.55-इंच सेंसर और 5x ऑप्टिकल ज़ूम भी है, जिसकी फ़ोकस लेंथ 110mm है.
कैमरे का स्पेसिफिकेशन रखता है काफी मायने, हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर दोनों अहम
बहुत से लोग कैमरे के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. अच्छी तस्वीरें के लिए कैमरा हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों के उम्दा होने की जरूरत होती है, जो ज्यादा ड्रैमेटिक ना हो, सब्जेक्ट तेजी और क्लीयरिटी हो.
Pixel 9 Pro तस्वीर को हाइलाइट करने में बेहतर है, और स्किन का रंग टोन आमतौर पर अधिक कलरफुल नजर आता है.
यह भी पढे़ं : CM नायडू हिंदू-मुस्लिम को दो आंखें मानते हैं, वक्फ (संशोधन) बिल को मंजूरी नहीं देंगे : TDP नेता